मुरैना। जौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ दो युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक हथियारों को हाथों में लहराते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि युवक ने यह वीडियो अपनी फेसबुक की स्टोरी पर शेयर किया था. जिसके बाद वीडियो को लोगों ने शेयर करना शुरू कर दिया और वीडियो वायरल हो गया है. इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने इस पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
कमर में कट्टे और रिवॉल्वर के साथ वायरल वीडियो
वायरल फेसबुक की स्टोरी के अनुसार एक युवक का नाम ऋषि गुर्जर और दूसरे का नाम मोनू गुर्जर है. ये दोनों युवक जौरा थाना अंतर्गत रहने वाले बताए जा रहे हैं. एक युवक अपने कमर में तीन-चार अवैध हथियार कट्टे और रिवाल्वर रखे हुए नजर आ रहा है. ये पुलिस से बेखौफ समाज में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे अब पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है. बताया जा रहा है कि युवक वीडियो में हथियारों को दिखाकर किसी को धमकी भी दे रहा है.
ये भी पढ़ें: परिवार ने बच्चों का नहीं खच्चर का मनाया दस्टोन, मुरैना में ननिहाल से आए झूले और खिलौने ध्रुव राठी, ये फोकट इंसान है कौन....यूट्यूबर का मजाक उड़ाने के एक दिन बाद भूपेंद्र जोगी पर हमला |
अवैध आर्म्स की होगी कार्रवाई
एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि "एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमें लड़के देशी कट्टा और पिस्टल के साथ दिखाई दे रहें हैं. ये वीडियो जौरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. थाना प्रभारी को वीडियो भेज दिया गया है, जल्द ही पता लगाया जाएगा कि ये वीडियो कहां का है और इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी. उनके पास यदि अवैध फायर आर्म्स पाए जाते हैं तो उनपर पर अवैध आर्म्स की कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने कहा कि वैसे पिछले साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो इस बार अवैध आर्म्स पर अधिक कार्रवाई हुई है.