मुरैना। शुक्रवार को सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सविता पुरा गांव के पास नहर पर एक युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सीएसपी राकेश गुप्ता व फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सतीश मान मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को देखा तो उसकी गर्दन और पेट पर धारदार हथियार के निशान उभरे हुए दिखाई दिए. मृतक के हाथो में मेहंदी भी लगी दिखाई दी, जिससे अंदाजा लगाया गया की युवक की शादी हाल ही में हुई थी.
जेब में मिले कार्ड से हुई शिनाख्त
पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए उसकी जेबों को टटोलकर देखा तो उसमे कुछ रुपए, एक गांजे की पुड़िया और एक कार्ड मिला. कार्ड पर लिखे नम्बर पर फोन लगाया तो मृतक की पहचान 25 वर्षीय संजू सुमन पुत्र ग्याराम सुमन निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 मई को संजू की शादी बानमौर के फूलपुर गांव में हुई थी. वह पेशे ट्रक ड्राइवर था. उसके पिता का कुछ साल पहले देहांत हो चुका था.
हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं
उसकी हत्या किसने और क्यों की है, फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में ASP डॉ अरविंद ठाकुर का कहना है "आज सुबह नहर पर सविता पुरा के पास एक युवक का शव मिला. युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर जिस तरह का सीन है उसे देखकर लगता है कि मृतक और उसकी हत्या करने वाले लोगों के बीच काफी संघर्ष हुआ.