ETV Bharat / state

महिला को खरीदकर राजस्थान ले जा रहे थे तस्कर, बानमोर पुलिस को देखकर महिला ने मचाया शोर - morena women trafficking - MORENA WOMEN TRAFFICKING

मुरैना जिले के बानमोर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी एक महिला को छत्तीसगढ़ से खरीदकर राजस्थान लिए जा रहे थे. इसी दौरान बानमोर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक चार पहिया वाहन से महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली और बताया कि ये लोग मुझे खरीदकर राजस्थान लिए जा रहे हैं.

morena women trafficking
बानमोर में महिला तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 10:37 AM IST

मुरैना। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकारें भले ही महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीटती फिर रही हैं, लेकिन प्राचीनकाल की तरह अभी भी महिलाओं की खरीद-फरोख्त बदस्तूर जारी है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मुरैना जिले की बानमोर पुलिस के सामने आया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोका तो उसमें से एक महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली. महिला ने बताया कि तस्कर उसे छत्तीसगढ़ से खरीदकर लाये हैं और राजस्थान लिए जा रहे हैं. पुलिस ने महिला की फरियाद पर तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है और सभी आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया है.

पुलिस कर रही थी चेकिंग

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चलते जिले की सीमाओं पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. बीते मंगलवार की सुबह बानमोर पुलिस थाने का बल नेशनल हाईवे -44 पर बुद्धपुरा गांव के पास चेकिंग लगाए हुए था. पुलिस यहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को ग्वालियर की ओर से एक चार पहिया वाहन आता हुआ दिखाई दिया. नजदीक आने पर पुलिस ने उसे रोका तो उसमे से एक महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली.

रिश्तेदार ने बेचा तस्करों के हाथों

मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की. फिर महिला ने जो बताया वह हैरान करने वाला था. महिला ने बताया कि, वह मूलरूप से उड़ीसा की रहने वाली है. लेकिन वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले में रहती है. उसके एक रिश्तेदार ने 1 लाख 30 हजार में उसे तस्करों के हाथों बेच दिया है. तस्कर उसे पहले अमोला लेकर आये. फिर यहां से वह उसे राजस्थान लेकर जा रहे हैं.

morena women trafficking
बानमोर में महिला तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध

पुलिस के अनुसार कार में पीड़ित महिला के अलावा 3 और महिलाएं व 3 पुरूष सवार थे. सभी लोगों को थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए महिला को खरीदकर लाने की जानकारी दी. तीनों महिलाएं पुरुष तस्करों के साथ मिलकर महिलाओं की खरीद-फरोख्त का धंधा करती हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर हवालात में बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

चंबल में डकैतों का आतंक, डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए

पुरानी दुश्मनी का बदला लेने इकट्ठा कर रहे थे हथियार, आरोपी निकला हथियार कारीगर

एसडीओपी आदर्शकान्त शुक्ला का कहना है कि बानमोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 मानव तस्करों को अरेस्ट किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. तस्कर विलासपुर से एक महिला को खरीदकर राजस्थान ले जा रहे थे. सभी आरोपी अमोला के रहने वाले हैं.

मुरैना। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकारें भले ही महिला सशक्तिकरण का ढिंढोरा पीटती फिर रही हैं, लेकिन प्राचीनकाल की तरह अभी भी महिलाओं की खरीद-फरोख्त बदस्तूर जारी है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मुरैना जिले की बानमोर पुलिस के सामने आया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन को रोका तो उसमें से एक महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली. महिला ने बताया कि तस्कर उसे छत्तीसगढ़ से खरीदकर लाये हैं और राजस्थान लिए जा रहे हैं. पुलिस ने महिला की फरियाद पर तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है और सभी आरोपियों को हवालात में बंद कर दिया है.

पुलिस कर रही थी चेकिंग

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चलते जिले की सीमाओं पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. बीते मंगलवार की सुबह बानमोर पुलिस थाने का बल नेशनल हाईवे -44 पर बुद्धपुरा गांव के पास चेकिंग लगाए हुए था. पुलिस यहां से गुजरने वाले छोटे-बड़े सभी वाहनों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस को ग्वालियर की ओर से एक चार पहिया वाहन आता हुआ दिखाई दिया. नजदीक आने पर पुलिस ने उसे रोका तो उसमे से एक महिला चिल्लाती हुई बाहर निकली.

रिश्तेदार ने बेचा तस्करों के हाथों

मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की. फिर महिला ने जो बताया वह हैरान करने वाला था. महिला ने बताया कि, वह मूलरूप से उड़ीसा की रहने वाली है. लेकिन वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिले में रहती है. उसके एक रिश्तेदार ने 1 लाख 30 हजार में उसे तस्करों के हाथों बेच दिया है. तस्कर उसे पहले अमोला लेकर आये. फिर यहां से वह उसे राजस्थान लेकर जा रहे हैं.

morena women trafficking
बानमोर में महिला तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध

पुलिस के अनुसार कार में पीड़ित महिला के अलावा 3 और महिलाएं व 3 पुरूष सवार थे. सभी लोगों को थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए महिला को खरीदकर लाने की जानकारी दी. तीनों महिलाएं पुरुष तस्करों के साथ मिलकर महिलाओं की खरीद-फरोख्त का धंधा करती हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर हवालात में बंद कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

चंबल में डकैतों का आतंक, डकैत पप्पू लोहिया ने प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 7 लाख रुपए

पुरानी दुश्मनी का बदला लेने इकट्ठा कर रहे थे हथियार, आरोपी निकला हथियार कारीगर

एसडीओपी आदर्शकान्त शुक्ला का कहना है कि बानमोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 6 मानव तस्करों को अरेस्ट किया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. तस्कर विलासपुर से एक महिला को खरीदकर राजस्थान ले जा रहे थे. सभी आरोपी अमोला के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.