मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में सोमवार को स्टेशन रोड स्थित फाटक के बाहर जा रही एक वृद्ध महिला को दो बदमाशों ने नकली नोटों की गड्डी दिखाकर लालच दिया. जब महिला नहीं मानी तो बदमाशों ने रुमाल सूंघाकर मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित महिला आज फिर थाने पहुंची लेकिन थाने से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, उसके बाद महिला वापस चली गई.
बदमाशों ने महिला को किया बेहाश
मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला केतकी पत्नी शोभाराम तोमर सोमवार को 500 रुपए लेकर बाजार आई थी और सब्जीमंडी से सब्जी लेकर जब वह स्टेशन रोड से होते हुए फाटक से बाहर की तरफ जा रही थी, तभी पुराने स्टेशन रोड थाने के पास दो लड़के मिले और वृद्ध महिला को बातों में उलझाकर नोटों की नकली गड्डी दिखाकर उसे लालच दिया. जब महिला नहीं मानी तो एक लड़के ने रूमाल में बेहोसी वाला केमिकल डालकर महिला को सुंघा दिया. जिससे महिला बेहोश हो गई.
बदमाश मंगलसूत्र व कान के टॉप्स लेकर हुए फरार
महिला के बेहोश होने के बाद दोनों बदमाशों ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है. पीड़ित वृद्ध महिला अपनी फरियाद लेकर आज यानी शनिवार को फिर थाने पहुंची. जहां महिला को फिर कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला.
यहां पढ़ें... इंदौर में नर्सिंग के दो छात्रों की पॉश कॉलोनियों में करतूतें सुनकर हो जाएंगे हैरान भिंड में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में मारी गोली, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग, दोनों गंभीर |
अब तक पुलिस के हाथ खाली
थाने द्वारा उचित कार्रवाई ना किए जाने से आहत होकर महिला अपने घर वापस चली गई. इस मामले में CSP राकेश गुप्ता का कहना है कि "मैंने थाना प्रभारी से बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को उठाया है, लेकिन उनसे कुछ नहीं मिला. थाने की पुलिस उन बदमाशों को तलाश रही है, जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा."