ETV Bharat / state

बहन के घर बैठ वीडी शर्मा का दावा, 365 दिन की है मेहनत, जीतेंगे बुधनी विजयपुर विधानसभा चुनाव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मुरैना में दावा किया कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव में बीजेपी विजयपुर और बुधनी सीटें जीतेगी.

VD SHARMA ON MORENA VISIT
मुरैना दौरे पर थे वीडी शर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 7:33 PM IST

मुरैना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार को मुरैना दौरे पर थे. जहां वे बड़ोखर स्थित अपने बहन के घर शोक सभा में शामिल हुए. इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने यहां कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें संगठन को मजबूत करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए. मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.

'भाजपा संगठन के बल पर चुनाव लड़ती है'

सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने सबसे पहले उपचुनाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में दो जगह उपचुनाव है. हम दोनों जगह प्रचंड वोटों से जीतेंगे. भाजपा सिर्फ चुनाव के समय चुनाव नहीं लड़ती बल्कि वह 365 दिन और 24 घंटे चुनाव के लिए तैयार रहती है. भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के बल पर चुनाव लड़ती है और जीतती भी है. हमारे नेता टीम स्पिरिट के साथ काम करते हैं."

कांग्रेस को लिया आडे़ हाथ

इस दौरान वीडी शर्मा कांग्रेस पर भी हमालावर रहे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाने का काम करती है. वह झूठ बोलने वाली पार्टी है और सिर्फ जनता से झूठ बोलती है. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, इस वजह से वह ऐसा कर रही है. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति पर काम करती है."

इसे भी पढ़ें:

' अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार ', भगवा झंडे के लिए सड़क पर उतरा हिंदू जागरण मंच, बांग्लादेश का झंडा जलाया

छुट्टी पर गए 2 IFS अफसरों को मोहन यादव ने मीटिंग में बुलाया, नहीं आए तो की 'छुट्टी'

मध्य प्रदेश में किन दो सीटों पर है चुनाव

बता दें कि, मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के कारण खाली हुई है. वहीं, विजयपुर सीट, यहां से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत द्वारा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने से खाली हुई है. रामनिवास रावत अब एमपी सरकार में वन मंत्री हैं. दोनों सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आयेगा.

मुरैना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सोमवार को मुरैना दौरे पर थे. जहां वे बड़ोखर स्थित अपने बहन के घर शोक सभा में शामिल हुए. इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने यहां कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उन्हें संगठन को मजबूत करने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए. मीडिया से बात करते हुए वीडी शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया.

'भाजपा संगठन के बल पर चुनाव लड़ती है'

सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने सबसे पहले उपचुनाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश में दो जगह उपचुनाव है. हम दोनों जगह प्रचंड वोटों से जीतेंगे. भाजपा सिर्फ चुनाव के समय चुनाव नहीं लड़ती बल्कि वह 365 दिन और 24 घंटे चुनाव के लिए तैयार रहती है. भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के बल पर चुनाव लड़ती है और जीतती भी है. हमारे नेता टीम स्पिरिट के साथ काम करते हैं."

कांग्रेस को लिया आडे़ हाथ

इस दौरान वीडी शर्मा कांग्रेस पर भी हमालावर रहे. उन्होंने कहा, "कांग्रेस सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाने का काम करती है. वह झूठ बोलने वाली पार्टी है और सिर्फ जनता से झूठ बोलती है. कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है, इस वजह से वह ऐसा कर रही है. कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति पर काम करती है."

इसे भी पढ़ें:

' अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार ', भगवा झंडे के लिए सड़क पर उतरा हिंदू जागरण मंच, बांग्लादेश का झंडा जलाया

छुट्टी पर गए 2 IFS अफसरों को मोहन यादव ने मीटिंग में बुलाया, नहीं आए तो की 'छुट्टी'

मध्य प्रदेश में किन दो सीटों पर है चुनाव

बता दें कि, मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के कारण खाली हुई है. वहीं, विजयपुर सीट, यहां से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत द्वारा पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने से खाली हुई है. रामनिवास रावत अब एमपी सरकार में वन मंत्री हैं. दोनों सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को इसका रिजल्ट आयेगा.

Last Updated : Nov 4, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.