मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र के डोंगरपुर एमएस रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को बीती देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि करीब ढाई बजे 4 पहिया वाहन से चोरों का गैंग पहुंचा था. जिसके बाद चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और 17 लाख से अधिक की रकम लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
एटीएम में रखे थे 20 लाख रुपए
बैंक कर्मचारियों ने एटीएम में शुक्रवार को 20 लाख रुपए रखे थे. जिसमें से चोरों ने 17 लाख 28 हजार 600 रुपए लेकर फरार हो गए है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिए और कुछ पर ब्लैक स्प्रे मार दिया. जिससे चोरों का कोई फुटेज रिकॉर्ड नहीं हो पाया है. वहीं, घटना के बाद कैलारस पुलिस पेट्रोल पंप और चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध 4 पहिया वाहन
इस मामले को लेकर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस के एक एटीएम में चोरी की घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध कार दिखाई दी है, उसका पता लगाया जा रहा है. पहले भी सबलगढ़ में एटीम कटने की घटना हुई थी, जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया था. इसे भी जल्द ट्रेस कर लिया जायेगा और आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी." बताया गया कि ज्यादातर एटीएम पर गार्ड नहीं होते हैं, जिससे इस तरह की घटना हो रही है. उन्होंने बताया कि इस एटीएम पर गार्ड था लेकिन गार्ड घर पर सो रहा था.
ये भी पढ़ें: इंदौर में वेल एजुकेडेट व निजी कंपनियों में जॉब करने वाले युवक कैसे बन गए ATM लुटेरे लग्जरी कार से आए और 5 मिनट में साफ कर दिया पूरा एटीएम, चोरी का तरीका कर देगा हैरान |
मेवाती गैंग का हो सकता है हाथ
कैलारस थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने कहा कि "रात में अज्ञात चोर 4 पहिया वाहन से आए थे. उन्होंने गैस कटर से एटीएम को काटा और वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." वहीं, बताया जा रही है कि इस घटना के पीछे मेवाती गैंग के हाथ होने की संभावना है. इससे पहले मुरैना, सबलगढ़ और ग्वालियर सहित कई जगह एटीएम काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें मेवाती गैंग का हाथ था.