मुरैना। जिले में शुक्रवार रात 38 मिमी बारिश होने के बाद शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. वहीं सबलगढ़ कस्बे में एक घंटे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और दो युवक झुलस गए. आकाशीय बिजली गिरने से काजौना घाटी में एक दर्जन से अधिक भेड़ों की मौत हो गई. शुक्रवार की देर शाम सबलगढ़ तहसील में तेज बारिश शुरू हुई. बारिश का प्रवाह इतना तेज था कि 40 मिनट की बारिश में पूरा सबलगढ़ कस्बा जलमग्न हो गया.
सबलगढ़ में देर शाम तेज बारिश
सबलगढ़ के पिपरघान रोड, बैनीपुरा, संजय नगर सहित अधिकांश गली-मोहल्लों में नाले-नालियां उफनने से लोगों के घरों में पानी भर गया. वहीं खार नाला तालाब बस्ती में शाम के करीब दो घरों पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से 18 वर्षीय पवन शाक्य पुत्र माखन शाक्य और 20 वर्षीय सत्यम शाक्य पुत्र श्रीनिवास शाक्य गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों युवकों को गंभीर हालत में सबलगढ़ से ग्वालियर रेफर किया गया है. इसी प्रकार किला क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय अधेड महिला सद्दो खां पत्नी सलीम खां के ऊपर भी आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वह झुलस गईं.
ये खबरें भी पढ़ें... निवाड़ी में तेज बारिश के दौरान बिजली गिरी, चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, दो लोग गंभीर माडा में घर के बाहर बैठे 3 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 लोगों की मौत, युवक की हालत गंभीर |
झुलसी महिला अस्पताल में भर्ती
झुलसी महिला को सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, सबलगढ़ क्षेत्र में ही स्थित काजौना घाटी में भी तेज बारिश के दौरान रामनिवास बघेल के घर के नजदीक बने बाड़े पर तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे बाड़े में बंधी एक दर्जन से अधिक भेड़-बकरियां मर गईं. रामनिवास बघेल ने जब बाहर निकलकर देखा तो चारों तरफ भेड़-बकरियों के शव बिखरे पड़े थे. जिन्हें देखकर रामनिवास व उसके परिवार के बच्चों की आंखें भर आईं.