मुरैना: माधोपुरा पुलिया के पास वृद्धाश्रम परिसर में संचालित रोटरी सिलाई केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन कुलश्रेष्ठ सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया. चेतन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस सिलाई केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है. इस सिलाई केंद्र में सिलाई के अलावा ब्यूटी पार्लर कोर्स भी संचालित किया जाता है. रोटरी सिलाई केंद्र पिछले 3 सालों से वृद्धाश्रम परिसर में सिंगर कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है. जिसमें 250 महिला और बच्चियों ने प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़ चुकी हैं.
एक्सपर्ट देते हैं प्रशिक्षण
सिलाई केंद्र पर मास्टर ट्रेनर पूनम तोमर प्रशिक्षण देती हैं, इसके साथ ही सिंगर कंपनी दिल्ली से भी समय-समय पर एक्सपर्ट यहां आते हैं और महिलाओं को प्रशिक्षण देते हैं. वहीं, प्रशिक्षण कंप्लीट होने के बाद एग्जाम लिया जाता है और सिंगर कंपनी सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है. बताया गया कि इस सिलाई केंद्र को पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. संजीव बांदिल के अथक प्रयासों से शुरू किया गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान इस केंद्र के संचालन में अहम भूमिका निभाने वाली कुछ महिलाओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: पन्ना में स्व सहायता समूह की महिलाओं का धरना '20 साल सर्विस के बाद हमें बेरेजगार कर रही सरकार' वृद्ध महिला को रूमाल सुंघाकर बदमाशों ने लूटे जेवर, पीड़िता थाने के लगा रही है चक्कर |
प्रशिक्षण लेकर परिवार चला रही हैं महिलाएं
डॉ. संजीव बांदिल ने बताया कि सिलाई केंद्र शुरू करने के लिए कलेक्टर के सहयोग से वृद्धाश्रम में जगह दिलाई गई, जिससे सिलाई केंद्र खोला गया. यहां महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं और परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में अस्पताल के ओटी में पहनने वाला एप्रिन और स्कूटर कवर का ऑर्डर मिला है, जिस पर महिलाएं काम कर रही हैं.