मुरैना। नेशनल हाइवे स्थित देवरी गांव के पास तेज रफ्तार से जा रहे कंटनेर की टक्कर से कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई. मुरैना जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के गड़िया गांव से शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक लोग सोरौ स्थित मां गंगा की धारा से जल लेने के लिए निकले थे. ये कांवड़िए रविवार दोपहर कांवड़ भरके अपने गांव के लिए रवाना हुए. कांवड़ियों को लेने के लिए उनके परिजन भी ट्रैक्टर ट्रॉली से राजस्थान के धौलपुर से आगे पहुंच गए. उन्होंने कुछ कांवड़ियों को ट्रॉली में बैठा लिया. कुछ कावंडिए और उनके परिजन कांवड़ लेकर आ रहे थे. टैक्टर ट्रॉली सभी कावाड़ियों के पीछे धीरे-धीरे चल रही थी.
ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से मारी टक्कर
इसी दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-44 पर स्थित देवरी गांव के पास कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कांवड़ियों से भरी ट्रॉली हाईवे पर पलट गई, जिससे कांवड़िए ट्रॉली के नीचे दब गए. पुलिस और ग्रामीणों ने सभी कांवड़ियों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा. यहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद दो कांवडियों को मृत घोषित कर दिया. मरने वाले 34 वर्षीय ब्रजकांत उर्फ छोटू पुत्र भरत शर्मा निवासी गड़िया गांव और 18 वर्षीय आशू पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी यादव कॉलोनी मुरैना हैं. दोनों मामा-भांजे थे.
हादसे में घायल 5 कांवड़ियों की हालत गंभीर
इस हादसे में एक दर्जन से अधिक कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं डॉक्टरों ने 5 कांवड़ियों की स्थिति गंभीर होने के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया है. इसके बाद आक्रोशित कावड़ियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने 2 घंटे की समझाइश के बाद जाम खुलवाया. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की है.
ALSO READ: देवास में भीषण हादसा, सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ा दूसरा ट्रक, ड्राइवरों और क्लीनर की मौत जबलपुर-रायपुर NH पर भिड़े दो ट्रक, टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया ड्राइवर |
हादसे में ये कांवड़िए हुए घायल
1. सूरज पुत्र अशोक शर्मा, उम्र 29 गड़िया गांव सिहोनियां
2.विकास शर्मा पुत्र रामबीर शर्मा. उम्र 17
3.अमन पुत्र रामबीर शर्मा, उम्र 13
4.सतेंद्र पुत्र बदलू राम, उम्र 30
5.अमित पुत्र लक्ष्मण सिंह तोमर, उम्र 20
6.सुमित पुत्र राजबीर तोमर, उम्र 17
7. अरुण पुत्र भरत शर्मा, उम्र 24
8.सतीश पुत्र बदलू शर्मा, उम्र 25
9.सूरज पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा, उम्र 21
10. रवि पुत्र रामजीलाल शर्मा, उम्र 37
11.प्रदीप पुत्र रामसेवक कुशवाह, उम्र 22
12. मोनू पुत्र छोटे सिंह तोमर, उम्र 35
13.आशीष पुत्र महावीर शर्मा, उम्र 19
14. हरेंद्र पुत्र ओमपाल सिंह तोमर, उम्र 25
15.शिवम् पुत्र हरिओम शरणम्, उम्र 17