मुरैना। शहर में आमपुरा रोड पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने से इलाके में दहशत फैल गई. गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. फायरिंग की घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई, जिसमें फायरिंग करते बदमाश दिखाई दे रहे है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. झगड़े की वजह पुरानी रंजिश और पैसे का लेनेदेन बताई जा रही है. पुलिस संदेह के आधार पर मौके से 3 युवकों को पकडकर थाने लाई है.
दो बाइक पर आए 6 बदमाशों ने चलाईं गोलियां
मुरैना में आये दिन ताबड़तोड़ फायरिंग होने की घटनाओं से ऐसा लगता है कि बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. उनके दिमाग से खाकी का खौफ गायब हो गया है. शुक्रवार दोपहर कपिल तोमर नामक युवक घर से बाजार के लिए निकला था. वह आमपुरा रोड से गुजर रहा था, तभी दो बाइक पर सवार होकर आए 6 बदमाशों ने रास्ता घेरकर उस पर दनादन फायर ठोक दिए. फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक घायल हो गया. उसे जमीन पर तड़पता छोड़कर आरोपी मौके से भाग गए. बदमाशो के जाते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये खबरें भी पढ़ें... हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत 3 घायल सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल, कौन चला रहा खुलेआम गोलियां |
पुलिस ने 3 युवकों को लिया हिरासत में
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर घायल ने बताया कि अनूप तोमर, कल्ली तोमर तथा पारा नामक लड़के ने उसे गोली मारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया. इसके साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया तो मौके से चले हुए कारतूस के दो खोके बरामद किए. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है "पैसों के लेनदेन को लेकर आमपुरा रोड पर फायरिंग हुई है. इसमें एक युवक घायल हुआ है. गोली किसने मारी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को मौके से पकड़ा है."