मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां दुकान गई एक दलित किशोरी के साथ गांव के दबंगों ने ज्यादती कर दी. बेटी को बचाने के लिए पिता मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधकर मारपीट कर दी. इसके बाद पुलिस ने उल्टा पिता के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्जकर जेल भेज दिया है. पीड़ित परिवार के लोगों ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर ASP से कार्रवाई की मांग की है.
मजदूर पिता के साथ दबंगों ने की मारपीट
ये मामला मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के परदूपुरा गांव का है. परिजन के मुताबिक, गांव में पेशे से मजदूर एक व्यक्ति का विगत दो दिन पहले गांव के ही कुछ दबंगों से विवाद हो गया था. फिर गुरुवार को मजदूर की बेटी गांव में ही एक दुकान से कुछ सामान खरीदने के लिए गई थी. उसको देखते ही दुकानदार राजवीर लोधी ने गालियां देनी शुरू कर दी. इतने में ही गांव के कुछ युवक दौड़कर वहां आ गए. करीब आधा दर्जन युवकों ने युवती को घेरकर उसके साथ ज्यादती शुरू कर दी. जब यह बात उसके पिता को पता चली तो वह दौड़कर बेटी को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा. इसके बाद दबंगों ने मजदूर पिता को जमीन पर पटककर रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध दिए और जमकर मारपीट की.
ये भी पढ़ें: रतलाम में महिला को गैंगरेप के बाद पीट-पीटकर की हत्या, ऐसे हुआ मामले का खुलासा आदिवासी और कांग्रेस नेता के बीच झड़प, महिलाओं ने की जमकर धुनाई, जानें क्या है मामला |
पीड़िता के पिता के खिलाफ ही दर्ज किया मामला
इसके बाद आरोपियों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर बताया कि ये मजदूर हथियार लेकर हमको मारने के लिए आया था, इसलिए हमने इसके हाथ-पैर बांध दिए हैं. आरोपी दबंगों की बात मानकर पुलिस उसे थाने ले गई. यहां पर पुलिस ने मजदूर पिता के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया. पोरसा पुलिस के इस कारनामे की शिकायत लेकर दलित की बेटी और पत्नी शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंची. यहां पर मां-बेटी ने एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर को एक ज्ञापन देते हुए अपनी पीड़ा सुनाई है. एएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर का कहना है कि ''आरोपी क्रिमिनल माइंड है. उसके खिलाफ पहले से ही थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं. उसने गांव में जाकर कट्टे से फायर करने का प्रयास किया है. तभी गांव वालों ने उसको पकड़ लिया है. उसकी बेटी ने आज शिकायती आवेदन दिया है. मामले की जांच कराई जा रही है.''