ETV Bharat / state

मुरैना एसपी ने दो दर्जन से ज्यादा SI, ASI और आरक्षकों के बदले थाने, देखें पूरी लिस्ट - Morena SI ASI Constables transfers - MORENA SI ASI CONSTABLES TRANSFERS

मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा कुछ सब इंस्पेक्टर, कुछ सहायक उप निरीक्षक सहित दो दर्जन प्रधान आरक्षक और आरक्षकों को एक थाने से दूसरे थाना और पुलिस लाइन से विभिन्न थानों में भेजा गया है. इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिस थानों के कार्य में गति लाना है.

Morena TI SI Constables transfers
मुरैना एसपी ने दो दर्जन से ज्यादा SI, ASI और आरक्षकों के बदले थाने (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 1:49 PM IST

मुरैना : पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में उनि.देवेन्द्र कुशवाह को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइन, उनि नाथूराम शर्मा को कोतवाली से पोरसा, उनि. सोवरन यादव को सरायछौला से थाना नगरा, उनि.रमन सिंह भील को पुलिस लाइन से जोरा, सहायक उनि मुकेश राजावत को पुलिस लाइन से जोरा, सउनि शैलेन्द्र चौहान को रजौधा चौकी से अम्बाह भेजा गया है.

Morena TI SI Constables transfers
देखें पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

एसआई, एएसआई के साथ आरक्षकों को भी तबादले

इसी प्रकार प्रधान आरक्षक महेश शर्मा को बागचीनी से पोरसा, भैरो सिंह धाकड़ को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइन, आर.शिशुपाल सिंह को रिठौरा से अम्बाह प्र.आर.विजय गोयल को पुलिस लाइन से अम्बाह, प्र.आर. पान सिंह को थाना दिमनी से निरार स्थानांतरित किया गया है.

Read more -

गली के गुनाहगार गिरफ्तार, लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले आधा दर्जन मजनू पहुंचे हवालात

वहीं आरक्षक अनिल राजपूत को पुलिस लाइन से अंबाह, नरेन्द्र भदौरिया को रामपुर से अम्बाह, ओमप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से अम्बाह, जितेन्द्र तोमर को पुलिस लाइन से अम्बाह, सतेन्द्र सिंह को कैलारस से रिठौरा, अनमोल सिंह तोमर को पुलिस लाइन से सिहौनियां, कपिल शेजवार को पुलिस लाइन से अम्बाह, असगर खान को पुलिस लाइन से सिहौनियां, कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से रिठौरा, रविन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से सिहौनियां, जोगेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से कोतवाली, सतेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से निरार, अनिल सिंह को रिठौरा से सबलगढ़, अरविंद गुर्जर को रिठौरा से सिहौनियां, अभिषेक गुर्जर को रिठौरा से अम्बाह, धर्मवीर गुर्जर को सि.ला. से सबलगढ़, सोनेन्द्र को रिठौरा से जोरा, दीपक जादौन को पुलिस लाइन से रिठौरा थाना किया है.

मुरैना : पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में उनि.देवेन्द्र कुशवाह को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइन, उनि नाथूराम शर्मा को कोतवाली से पोरसा, उनि. सोवरन यादव को सरायछौला से थाना नगरा, उनि.रमन सिंह भील को पुलिस लाइन से जोरा, सहायक उनि मुकेश राजावत को पुलिस लाइन से जोरा, सउनि शैलेन्द्र चौहान को रजौधा चौकी से अम्बाह भेजा गया है.

Morena TI SI Constables transfers
देखें पूरी लिस्ट (Etv Bharat)

एसआई, एएसआई के साथ आरक्षकों को भी तबादले

इसी प्रकार प्रधान आरक्षक महेश शर्मा को बागचीनी से पोरसा, भैरो सिंह धाकड़ को पुलिस लाइन से थाना सिविल लाइन, आर.शिशुपाल सिंह को रिठौरा से अम्बाह प्र.आर.विजय गोयल को पुलिस लाइन से अम्बाह, प्र.आर. पान सिंह को थाना दिमनी से निरार स्थानांतरित किया गया है.

Read more -

गली के गुनाहगार गिरफ्तार, लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले आधा दर्जन मजनू पहुंचे हवालात

वहीं आरक्षक अनिल राजपूत को पुलिस लाइन से अंबाह, नरेन्द्र भदौरिया को रामपुर से अम्बाह, ओमप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से अम्बाह, जितेन्द्र तोमर को पुलिस लाइन से अम्बाह, सतेन्द्र सिंह को कैलारस से रिठौरा, अनमोल सिंह तोमर को पुलिस लाइन से सिहौनियां, कपिल शेजवार को पुलिस लाइन से अम्बाह, असगर खान को पुलिस लाइन से सिहौनियां, कुलदीप सिंह को पुलिस लाइन से रिठौरा, रविन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से सिहौनियां, जोगेन्द्र सिंह को पुलिस लाईन से कोतवाली, सतेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से निरार, अनिल सिंह को रिठौरा से सबलगढ़, अरविंद गुर्जर को रिठौरा से सिहौनियां, अभिषेक गुर्जर को रिठौरा से अम्बाह, धर्मवीर गुर्जर को सि.ला. से सबलगढ़, सोनेन्द्र को रिठौरा से जोरा, दीपक जादौन को पुलिस लाइन से रिठौरा थाना किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.