ETV Bharat / state

मुरैना में PDS चावल की ब्लैक मार्केटिंग, पुलिस को देख ट्रक छोड़कर भागा आरोपी - Morena PDS Rice Black Marketing

गरीब परिवारों को वितरित किए जाने वाले पीडीएस के चावल की कालाबाजारी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पीडीएस चावल से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने ट्रक छोड़कर भाग रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MORENA PDS RICE BLACK MARKETING
मुरैना में PDS चावल की ब्लैक मार्केटिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 7:31 PM IST

मुरैना। मुरैना में अनाज की कालाबाजारी कोई नई बात नहीं है लेकिन कई लोग गरीबों के हक पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन अनाज की कालाबाजारी हो रही है. पीडीएस के तहत गरीबों को बंटने वाले गेंहू,चावल,शक्कर की जमकर कालाबाजारी हो रही है. बागचीनी थाना पुलिस ने सूचना के बाद एक ऐसे ही ट्रक को रोका. ट्रक के रुकते ही ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया.

पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा

बागचीनी थाना पुलिस ने बीते दिन जौरा से मुरैना की ओर आ रहे पीडीएस का चावल भरे एक ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक में भरा चावल ब्लैक मार्केटिंग के लिए जा रहा था. यह पीडीएस का चावल था.पुलिस ने चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वाहन चालक एवं उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

85 क्विंटल पीडीएस का चावल जब्त

जौरा एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि " मुखबिर से सूचना मिली थी इसके बाद चेकिंग प्वाइंट लगाया गया. जौरा से मुरैना की तरफ एक ट्रक क्रमांक MP06-GA-3179 को रोका गया. इस ट्रक में गरीबों को राशन की दुकानों पर वितरण होने वाला चावल भरा हुआ था और उसे ब्लैक मार्केटिंग करने के लिए ले जाया जा रहा था. सूचना पर बागचीनी थाना पुलिस ने चौखट्टा तिराहे तिराहे पर चेकिंग लगाकर ट्रक को रोकना चाहा तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया.पुलिस द्वारा घेराबंदी कर केंटर एवं चालक को पकड़ लिया. इसमें 85 क्विंटल पीडीएस का चावल बरामद किया गया है."

ये भी पढ़ें:

गरीबों के निवाले पर डाका, अन्नदूत वाहन को बीच रास्ते में रोककर राशन की कालाबाजारी, वीडियो आया सामने

इंदौर में राशन तस्करी का पर्दाफाश, खुले बाजार में बिक रहा है गरीबों के राशन का चावल, 500 क्विंटल चावल जब्त

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना बागचीनी में ट्रक मालिक और वाहन चालक के खिलाफ धारा 3/7 ईसी एक्ट 1955 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. इस 85 क्विंटल पीडीएस चावल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस द्वारा जब्त ट्रक की कीमत करीबन 7 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है.

मुरैना। मुरैना में अनाज की कालाबाजारी कोई नई बात नहीं है लेकिन कई लोग गरीबों के हक पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन अनाज की कालाबाजारी हो रही है. पीडीएस के तहत गरीबों को बंटने वाले गेंहू,चावल,शक्कर की जमकर कालाबाजारी हो रही है. बागचीनी थाना पुलिस ने सूचना के बाद एक ऐसे ही ट्रक को रोका. ट्रक के रुकते ही ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया.

पीडीएस के चावल से भरा ट्रक पकड़ा

बागचीनी थाना पुलिस ने बीते दिन जौरा से मुरैना की ओर आ रहे पीडीएस का चावल भरे एक ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक में भरा चावल ब्लैक मार्केटिंग के लिए जा रहा था. यह पीडीएस का चावल था.पुलिस ने चालक को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वाहन चालक एवं उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

85 क्विंटल पीडीएस का चावल जब्त

जौरा एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि " मुखबिर से सूचना मिली थी इसके बाद चेकिंग प्वाइंट लगाया गया. जौरा से मुरैना की तरफ एक ट्रक क्रमांक MP06-GA-3179 को रोका गया. इस ट्रक में गरीबों को राशन की दुकानों पर वितरण होने वाला चावल भरा हुआ था और उसे ब्लैक मार्केटिंग करने के लिए ले जाया जा रहा था. सूचना पर बागचीनी थाना पुलिस ने चौखट्टा तिराहे तिराहे पर चेकिंग लगाकर ट्रक को रोकना चाहा तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया.पुलिस द्वारा घेराबंदी कर केंटर एवं चालक को पकड़ लिया. इसमें 85 क्विंटल पीडीएस का चावल बरामद किया गया है."

ये भी पढ़ें:

गरीबों के निवाले पर डाका, अन्नदूत वाहन को बीच रास्ते में रोककर राशन की कालाबाजारी, वीडियो आया सामने

इंदौर में राशन तस्करी का पर्दाफाश, खुले बाजार में बिक रहा है गरीबों के राशन का चावल, 500 क्विंटल चावल जब्त

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रिपोर्ट पर थाना बागचीनी में ट्रक मालिक और वाहन चालक के खिलाफ धारा 3/7 ईसी एक्ट 1955 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. इस 85 क्विंटल पीडीएस चावल की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस द्वारा जब्त ट्रक की कीमत करीबन 7 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.