मुरैना: मुरैना जिले के अंतर्गत कैलारस जनपद पंचायत में कई गांव आज भी मूलभूत सुविधा के अभाव में जीवन यापन कर रहें हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास आवागमन के लिए गांव तक सड़क नहीं है. वहीं, गांव में मुक्तिधाम नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में अंतिम संस्कार को लेकर लोगों को काफी परेशानी होती है.
जखौदा गांव में नहीं है मूलभूत सुविधा
मुरैना का जखौदा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक जखौदा गांव में 125 घर है और करीब 1400 की आबादी है. इस गांव में एक शासकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूल भी है. यहां 2 आंगनबाड़ी केंद्र है, लेकिन इस गांव में आने जाने के लिए कोई सुविधाजनक सड़क नहीं है.
ग्रामीण रामस्वरूप ने बताया कि "गांव में यदि बारिश के दिनों में किसी की मौत हो जाती है, अंतिम संस्कार के लिए बारिश बंद होने का इंतजार करना पड़ता है. बारिश बंद नहीं होती है, तो तिरपाल की मदद से अंतिम संस्कार करना पड़ता है." अधिकारियों का कहना है कि मुक्तिधाम के लायक कोई शासकीय जगह नहीं है. इस पर ग्रामीण ने कहा "हम लोग जगह देने के लिए तैयार हैं."
ये भी पढें: चिता बुझने न पाए! मुरैना में अंतिम संस्कार के लिए जद्दोजहद, बारिश में तिरपाल तानकर जलाई अर्थी मुरैना के इस गांव में बीमार होने से पहले 100 बार सोचते हैं लोग, जानिए ऐसी क्या है कहानी |
अपर कलेक्टर ने दिया आश्वासन
इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने कहा कि "बीते दिनों से जिले में अति वर्षा हुई है, जिससे सभी जूझ रहे हैं. ऐसे कई गांव हैं, जहां रास्ता नहीं है. वहीं, कई गांवों में मुक्तिधाम भी नहीं है, जिससे तिरपाल लगाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन खेद व्यक्त करता है. बारिश के बाद इन सब पर काम किया जायेगा."