मुरैना। जिले के जोरा थाना क्षेत्र के अतर्गत आने वाले शांता वेयरहाउस गैपूरा गांव से नवविवाहिता ससुराल से गायब हो गई. युवती अपने साथ खेत बिकने पर मिली रकम और जेवर भी ले गई. पीड़ित परिवार ने जौरा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. इसके बाद परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और ASP अरविंद ठाकुर से मदद की गुहार लगाई. परिजनों को आशंका है कि रुपए के लालची में कहीं उसकी हत्या न कर दी जाए.
चार युवकों के साथ गायब हुई नवविवाहिता
चर्चा है कि जिस युवक के साथ नवविवाहिता फरार हुई है, वह उसी के गांव का है. उनका पुराना कनेक्शन हो सकता है. पुलिस को मिली रिपोर्ट के अनुसार किशन जाटव की पत्नी रूबी 26 मई की रात को गायब हो गई. आरोप है कि दोहरा गांव निवासी विजेंद्र उर्फ ठाकुर गुर्जर अपने बड़े भाई रिंकू गुर्जर, छोटे भाई सतवीर और हरिओम के साथ रात 2:30 बजे के लगभग आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. रूबी के चाचा सियाराम जाटव ने बताया "रूबी का विवाह एक वर्ष पूर्व किशन जाटव के साथ हुआ था. वह ससुराल में अच्छी तरह से रह रही थी."
खेत बेचने पर मिली थी रकम, महिला की नियत बिगड़ी
परिजनों ने बताया "16 मई को उसके ससुराल वालों ने एक खेत बेचा था, जिसका एक करोड़ रुपया आया था. किशन जाटव के पिता ने चार हिस्से करते हुए तीनों भाइयों को उनका हिस्सा दे दिया. किशन जाटव के हिस्से में साढ़े 17 लाख रुपए की रकम आई. उसने ये रकम रूबी को दे दी. रूबी अपने साथ उक्त रकम के साथ जेवर भी लेकर फरार हो गई है." घटना का पता किशन के परिवार को लगा तो उन्होंने खोजबीन की और शांता वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी चेक किए तो उसमें चारों युवक दिखाई दिए हैं, जिनको परिजनों ने पहचान लिया. इस मामले में एएसपी डॉ.अरविंद ठाकुर का कहना है "मामले की जांच की जा रही है."