ETV Bharat / state

अतिवर्षा को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में की बैठक, मुआवजा का किया ऐलान - Narendra Singh Tomar Visit Morena - NARENDRA SINGH TOMAR VISIT MORENA

मुरैना सहित प्रदेश भर में जमकर हुई बारिश से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में अति बारिश से जनहानि, पशु हानि सहित फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही मुआवजा देने को लेकर निर्देश दिए.

NARENDRA SINGH TOMAR VISIT MORENA
नरेंद्र सिंह तोमर ने अधिकारियों की ली बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 8:01 PM IST

मुरैना: जिले में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हुई जबरदस्त बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक नुकसान हुआ है. जिसको लेकर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिला प्रशासन से जिले में हुए नुकसान का आकलन किया. साथ ही नुकसान का सर्वे कराकर जल्द उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा (ETV Bharat)

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ली बैठक

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को मुरैना पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की बैठक ली. इस दौरान जिले भर में अति बारिश के चलते कितना नुकसान हुआ है. कितनी जनहानि और धन हानि हुई है. इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके अलावा बारिश के चलते कितने लोगों के आवास धराशाई हुए हैं उसका भी जायजा लिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर अंकित अस्थाना को जनहानि पर चार-चार लाख रुपए और पशु हानि पर आरबीसी 6, 4 के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्वालियर-गुना पर 5 हजार करोड़ की बारिश, अडाणी अंबानी और गोदरेज करेंगे निवेश

सोयाबीन का MSP बढ़ाने के बाद और कितने बढ़ेंगे दाम, प्रहलाद पटेल ने दिए संकेत

सर्वे कराकर दिया जाएगा उचित मुआवजा

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "जिले भर में 8 जनहानि हुई है. इसके अलावा 29 पशु हानियां भी हुई हैं. इनके लिए मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है." उन्होंने कहा कि "किसानों के खेतों में अभी पानी भरा हुआ है. पानी निकलने के बाद किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा." विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "बारिश के दौरान हमारा प्रशासन मुस्तैद रहा, मुख्यमंत्री भी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे. 300 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. इसके अलावा 3 राहत शिविर भी लगाए गए थे."

मुरैना: जिले में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक हुई जबरदस्त बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक नुकसान हुआ है. जिसको लेकर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिला प्रशासन से जिले में हुए नुकसान का आकलन किया. साथ ही नुकसान का सर्वे कराकर जल्द उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

बारिश से हुए नुकसान का लिया जायजा (ETV Bharat)

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ली बैठक

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को मुरैना पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की बैठक ली. इस दौरान जिले भर में अति बारिश के चलते कितना नुकसान हुआ है. कितनी जनहानि और धन हानि हुई है. इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली. इसके अलावा बारिश के चलते कितने लोगों के आवास धराशाई हुए हैं उसका भी जायजा लिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कलेक्टर अंकित अस्थाना को जनहानि पर चार-चार लाख रुपए और पशु हानि पर आरबीसी 6, 4 के तहत पीड़ितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्वालियर-गुना पर 5 हजार करोड़ की बारिश, अडाणी अंबानी और गोदरेज करेंगे निवेश

सोयाबीन का MSP बढ़ाने के बाद और कितने बढ़ेंगे दाम, प्रहलाद पटेल ने दिए संकेत

सर्वे कराकर दिया जाएगा उचित मुआवजा

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "जिले भर में 8 जनहानि हुई है. इसके अलावा 29 पशु हानियां भी हुई हैं. इनके लिए मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है." उन्होंने कहा कि "किसानों के खेतों में अभी पानी भरा हुआ है. पानी निकलने के बाद किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा." विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि "बारिश के दौरान हमारा प्रशासन मुस्तैद रहा, मुख्यमंत्री भी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे. 300 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. इसके अलावा 3 राहत शिविर भी लगाए गए थे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.