मुरैना। जिले में हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना में शिकायत दर्ज नहीं करने पर सैकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कैलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुट्टियानी हार गांव में एक व्यक्ति का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद परिजनों ने थाना में नामजद आरोपियों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया, लेकिन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया.
सैकड़ों लोग पहुंचे एसपी कार्यालय
मृतक के बेटे अनूप शर्मा ने बताया कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है. इसको लेकर कैलारस थाने में आरोपियों के नाम लिखवाए गए, लेकिन एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को नामजद नहीं किया है." पीड़ित परिवार ने पुलिस की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है. इसको लेकर परिजन और गांव के सैकड़ों लोग विधायक के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम त्वरित कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा.
घर से बुलाकर की थी हत्या
मृतक के परिजन राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 4 मई को आरोपी सतीश त्यागी, पुरुषोत्तम शर्मा, सौवेंद्र सिंह सिकरवार, ज्ञान सिंह परमार निवासी अहरौली आए और मबासिया शर्मा (42) को अपने साथ बुलाकर ले गए. कुछ घंटे तक पिता के घर नहीं लौटने पर उसके बेटे ने प्रशांत गोस्वामी के मोबाइल पर फोन किया और पिता को वापस घर आने की बात कही. पिता ने बेटे को बताया कि वे कुछ जरुरी काम से सतीश और अन्य के साथ है. इसके बाद कोई बात नहीं हुई और फोन काट दिया गया. इसके बाद फोन नंबर पर संपर्क किए जाने पर फोन लगातार बंद आने लगा. मबासिया शर्मा के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने रातभर उन्हें तलाशने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. वहीं अगली सुबह शेरपुर में उनका शव मिला.
ये भी पढ़ें: |
जल्द कार्रवाई का आश्वासन
स्थानीय विधायक पंकज उपाध्याय और पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को दो-तीन दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं इस मामले में एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है. हालांकि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं परिजनों के बताए गए आरोपियों से भी पूछताछ भी की जा रही है."