ETV Bharat / state

6वीं क्लास के मासूम को 300 रु में बेचा, फिर रात भर बिनवाया कबाड़, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - Minor sold for 300 Rupees - MINOR SOLD FOR 300 RUPEES

11 वर्षीय बच्चे को 300 रु में बेचने के बाद एक कमरे में बंद रखा गया और फिर पूरी रात कबाड़ बिनवाया गया. गनीमत ये रही कि अगली सुबह बच्चे के भाई ने उसे देख लिया.

MINOR SOLD FOR 300 RUPEES
मुरैना में 6वीं क्लास के मासूम को 300 रु में बेचा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 10:45 AM IST

Updated : May 18, 2024, 2:33 PM IST

मुरैना. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां के महावीरपुरा में रहने वाले एक 11 वर्षीय बच्चे को एक नाबालिग ने 300 रु में बेच दिया. आरोपी बहला फुसलाकर बच्चे को अपने साथ ले गया और स्टेशन पर एक व्यक्ति से 300 रु में सौदा किया. इसके बाद मासूम से पूरी रात कबाड़ा एकत्रित कराया गया. बेचने वाला आरोपी जब सुबह वापस आया और कब्रिस्तान के पास उसे बिरयानी खिलाने ले गया, तभी मासूम को भाई ने उसे देख लिया और भीड़ ने उसे आरोपी के कब्जे से छुड़ाया.

पुलिस पर लग रहे ये आरोप

इस मामले में जब परिजन कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दरअसल, बालक को लेकर परिवार के लोग जब कोतवाली थाने लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस द्वारा उनसे कहा गया कि लड़का मिल गया है, घर ले जाओ. आरोपी की हम तलाश कर लेंगे. इस मामले मे जब कोतवाली थाना प्रभारी शिवम चौहान से बात की तो उन्होंने कहा, ' परिजनों ने बच्चे लापता की सूचना बीती रात को दी थी, लेकिन मामला दर्ज करने से पहले बच्चा उन्हें मिल गया है. बेचने वाली बात कितनी सही है या गलत इसकी जांच करा लेते है.'

Read more -

भू-माफिया की गुंडागर्दी: किसान ने जमीन देने से किया इनकार, बीच बाजार कराया ऐसा जानलेवा हमला -


गनीमत ये रही कि 11 वर्षीय बालक को उसके बुआ के बेटे ने देख लिया और वह आरोपियों के चंगुल से बच गया. परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी द्वारा मासूम को नशा भी कराया गया था.

मुरैना. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां के महावीरपुरा में रहने वाले एक 11 वर्षीय बच्चे को एक नाबालिग ने 300 रु में बेच दिया. आरोपी बहला फुसलाकर बच्चे को अपने साथ ले गया और स्टेशन पर एक व्यक्ति से 300 रु में सौदा किया. इसके बाद मासूम से पूरी रात कबाड़ा एकत्रित कराया गया. बेचने वाला आरोपी जब सुबह वापस आया और कब्रिस्तान के पास उसे बिरयानी खिलाने ले गया, तभी मासूम को भाई ने उसे देख लिया और भीड़ ने उसे आरोपी के कब्जे से छुड़ाया.

पुलिस पर लग रहे ये आरोप

इस मामले में जब परिजन कोतवाली थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. दरअसल, बालक को लेकर परिवार के लोग जब कोतवाली थाने लेकर पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस द्वारा उनसे कहा गया कि लड़का मिल गया है, घर ले जाओ. आरोपी की हम तलाश कर लेंगे. इस मामले मे जब कोतवाली थाना प्रभारी शिवम चौहान से बात की तो उन्होंने कहा, ' परिजनों ने बच्चे लापता की सूचना बीती रात को दी थी, लेकिन मामला दर्ज करने से पहले बच्चा उन्हें मिल गया है. बेचने वाली बात कितनी सही है या गलत इसकी जांच करा लेते है.'

Read more -

भू-माफिया की गुंडागर्दी: किसान ने जमीन देने से किया इनकार, बीच बाजार कराया ऐसा जानलेवा हमला -


गनीमत ये रही कि 11 वर्षीय बालक को उसके बुआ के बेटे ने देख लिया और वह आरोपियों के चंगुल से बच गया. परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी द्वारा मासूम को नशा भी कराया गया था.

Last Updated : May 18, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.