मुरैना। चंबल में कब, कौन, किसे, किस बात पर गोली मार दे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. खेत में ट्रैक्टर निकालने के मामूली विवाद में दौरावली गांव में सगे छोटे भाई ने बड़े भाई कल्लू गुर्जर के सीने में गोली मार दी. इससे बड़े भाई की मौत हो गई. मामला नूराबाद थाना पुलिस क्षेत्र का है. हत्या के बाद गुपचुप तरीके से अंत्येष्टि की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने पहुंचकर शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोप में छोटे भाई करुआ गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद बढ़ा
हत्या की वारदात मंगलवार रात की है. नूराबाद थाना क्षेत्र के दौरावली गांव में रहने वाले मुन्नी सिंह गुर्जर का एक बेटा कल्लू गुर्जर अपने ट्रैक्टर को छोटे भाई करुआ के खेत से निकालकर ले आया. इस बात पर करुआ की कल्लू से कहा-सुनी हुई, इसके बाद बहस बढ़ती गई. आरोप है कि इसी दौरान छोटे भाई करुआ गुर्जर ने बड़े भाई कल्लू को गोली मार दी. गोली कल्लू के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग उसे सीधे ग्वालियर अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में कल्लू ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इसके बाद परिजन अपने गांव लौटकर आये और पुलिस को बिना सूचना दिए ही अंत्येष्टि की तैयारी करने लगे. नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि परिजन अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं. थाना प्रभारी ओपी रावत फोर्स लेकर मुन्नी गुर्जर के घर पहुंचे. पुलिस अंतिम संस्कार से पहले शव को जब्त कर जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में ASP डॉ.अरविंद ठाकुर का कहना है "खेत से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी की तलाश की जा रही है."