मुरैना: दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोडक्ट की डिलेवरी कर वापस लौट रही वैन को बाइक सवार 3 बदमाशों ने रोक लिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वैन में सवार तीनों सेल्समैन पर कट्टा अड़ाकर उनसे मारपीट की और 32 हजार रु नकदी लूटकर फरार हो गए. घटना मंगलवार की रात दिमनी थाना क्षेत्र के मिरघान और सिरमिती गांव के बीच की बताई जा रही है.
बंदूक तान लूट ले गए 32 हजार
जानकारी के मुताबिक मुरैना के नैनागढ़ रोड निवासी कामिश अग्रवाल के पास निजी कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है. मंगलवार को उनकी डिलीवरी वैन लेकर सेल्समैन शैलेंद्र उमरिया अपने हेल्पर संदीप और भोला के साथ निकला था. तीनों सिहौनिया और खडियाहार क्षेत्र में कंपनी के प्रोडक्ट की डिलीवरी कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मिरघान और सिरमिती गांव के बीच 3 बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वैन के आगे बाइक खड़ा कर रोक ली. जिसके बाद कट्टा अड़ा दिया और 32 हजार लूट ले गए. इसकी शिकायत कोतवाली थाना में की गई.
ये भी पढ़ें: सेना अधिकारियों से लूट व महिला साथी से दुष्कर्म के सभी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया रिमांड पर बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर की चरवाहे की हत्या, 50 बकरियां लूटकर भागे |
पुलिस मामले की कर रही है जांच
इस मामले में दिमनी थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने कहा, " एक आवेदन आया है, जिसमें बताया गया है कि बाइक सवार लोग रुपए ले गए हैं. हम इसकी जांच कर रहे है और सेल्समैन से भी पूछताछ की जा रही है.