मुरैना। शहर में अपराधी बेखौफ हैं. तीन दिन पहले बदमाशों के बीच हुई गैंगवार के आरोपियों को सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन कट्टे व जिंदा राउंड बरामद किए हैं. पांचों बदमाश आदतन अपराधी बताए गए हैं. इनमें से कुछ बदमाशों के सिर पर दर्जनों मामले दर्ज हैं.
मुरैना में 4 दिन पहले युवक को मारी थी गोली
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आमपुरा रोड पर विगत 15 मार्च को आदतन बदमाशों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश और रंगदारी को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान दोनों गुटों के बदमाशों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया था. इसके बाद दोनों ओर से जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. गोलीबारी के दौरान पैर में गोली लगने से कपिल तोमर नामक बदमाश घायल हो गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन बदमाशों को पकड़ लिया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने कुछ और साथियों के नाम बताए थे.
ALSO READ: मुरैना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, युवक के पैर में लगी गोली हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत 3 घायल |
बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना के शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया "सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई आलोक परिहार ने टीम के साथ रेड कर आरोपी शिवम उर्फ पद्दा पुत्र हरीबाबू तोमर, बल्लू उर्फ बलराम उर्फ हरेन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण सिंह तोमर, चरन सिंह पुत्र द्वारिका गोस्वामी, अनुज तोमर व तनुज तोमर पुत्र मुन्ना सिंह तोमर को गिरफ्तार किया. बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल व तीन 315 बोर के कट्टे तथा कुछ जिंदा राउंड बरामद हुए हैं."