ETV Bharat / state

मुरैना में सरकारी जमीन जोतने को लेकर खूनी खेल, ताबड़तोड़ गोलीबारी में 3 लोगों की मौत - Morena Land Dispute 3 People Murder - MORENA LAND DISPUTE 3 PEOPLE MURDER

मुरैना में महज सवा बीघा सरकारी जमीन जोतने को लेकर खूनी खेल खेला गया. खेत में ही दोनों पक्ष बंदूकों से लैस होकर पहुंचे थे और वहीं विवाद के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. इस दौरान दोनों पक्षों ने तीन लोगों को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. गांव में दहशत के चलते पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

MORENA LAND DISPUTE 3 PEOPLE MURDER
सरकारी जमीन जोतने की जंग में 3 की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 6:33 PM IST

मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीलापुरा गांव में गुरुवार की दोपहर सनसनी फैलाने वाला हत्याकांड सामने आया है. जिसमें सवा बीघा शासकीय जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच खेतों में ताबड़तोड़ गोलियां चली और इस फायरिंग में एक पक्ष के दो युवकों की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे पक्ष के अधेड़ व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शेष आरोपी फरार हैं. अधिकारियों द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में 4 थाने की पुलिस लगाई गई है. इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

गोलीबारी में दोनों पक्षों के 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

सरकारी जमीन जोतने की जंग,3 की हत्या

अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "गुरुवार की दोपहर अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीलापुरा गांव में दो परिवारों में सवा बीघा शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर अभिषेक शर्मा और गिर्राज शर्मा के बीच पहले जमकर विवाद हुआ और उसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाइसेंसी हथियार लेकर आ गए और ताबड़तोड़ दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में एक पक्ष के 20 वर्षीय अभिषेक और उसके चाचा 28 वर्षीय अम्बरीश की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक चाचा भतीजे बताए गए हैं. वही फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष के 50 साल के श्यामबाबू शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां अधिक खून बहने के कारण उसकी भी मौत हो गई."

ये भी पढ़ें:

सतना में जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को दी ऐसी मौत कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा

जमीन के लिए रिश्तों का खून! सीहोर में अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हत्या

दो गिरफ्तार, कुछ फरार

एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. गांव में दहशत के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अभी पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी दोनों पक्ष के कई लोग फरार बताए गए हैं. गिर्राज शर्मा, अमन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अम्बाह, पोरसा, नगरा और महुआ से पुलिस पार्टियां आरोपियों की तलाश में रवाना कर दी गई हैं."

मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीलापुरा गांव में गुरुवार की दोपहर सनसनी फैलाने वाला हत्याकांड सामने आया है. जिसमें सवा बीघा शासकीय जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच खेतों में ताबड़तोड़ गोलियां चली और इस फायरिंग में एक पक्ष के दो युवकों की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे पक्ष के अधेड़ व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि शेष आरोपी फरार हैं. अधिकारियों द्वारा फरार आरोपियों की तलाश में 4 थाने की पुलिस लगाई गई है. इस हत्याकांड से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

गोलीबारी में दोनों पक्षों के 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

सरकारी जमीन जोतने की जंग,3 की हत्या

अम्बाह एसडीओपी रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि "गुरुवार की दोपहर अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गीलापुरा गांव में दो परिवारों में सवा बीघा शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर अभिषेक शर्मा और गिर्राज शर्मा के बीच पहले जमकर विवाद हुआ और उसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाइसेंसी हथियार लेकर आ गए और ताबड़तोड़ दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी. इस फायरिंग में एक पक्ष के 20 वर्षीय अभिषेक और उसके चाचा 28 वर्षीय अम्बरीश की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक चाचा भतीजे बताए गए हैं. वही फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष के 50 साल के श्यामबाबू शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां अधिक खून बहने के कारण उसकी भी मौत हो गई."

ये भी पढ़ें:

सतना में जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को दी ऐसी मौत कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा

जमीन के लिए रिश्तों का खून! सीहोर में अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हत्या

दो गिरफ्तार, कुछ फरार

एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "घटना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. गांव में दहशत के माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. अभी पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी दोनों पक्ष के कई लोग फरार बताए गए हैं. गिर्राज शर्मा, अमन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अम्बाह, पोरसा, नगरा और महुआ से पुलिस पार्टियां आरोपियों की तलाश में रवाना कर दी गई हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.