मुरैना: पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. नदी में रपटों के ऊपर से पानी बहने के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. इसी लापरवाही के कारण एक बाइक सवार रपटा पार करने के दौरान बहने लगा. जिसके बाद मौके पर वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और बाइक को खींचकर पानी के बाहर निकाला.
बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक
बाइक सवार युवक उफनती नदी में पार कर रहा था, तभी तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में गिर गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बाइक को बाहर निकाला. जबकि बाइक सवार युवक तैरकर नदी से बाहर आ गया. लोगों ने बताया कि यदि युवक तैरना नहीं जानता तो उसकी जान भी जा सकती थी. वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नीमच में दुधवा नदी में गिरते-गिरते बची बस, लोगों की निकल आई चीख, देखें वीडियो उतावली नदी में जलमग्न हुआ रपटा, बुरहानपुर के कई गांवों का संपर्क टूटा, बाढ़ में आवागमन ठप |
बारिश के बाद दर्जनों गांवों के टूटे संपर्क
ग्रामीण लालू शर्मा ने बताया कि "हर साल बरसात में यही हाल होता है. रपटे पर पानी आने से करीब 2 दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट जाता है. बाइक सवार के साथ जो घटना घटी है, ऐसी कई घटना होती रहती है. ऐसी घटनाओं को देखते हुए 15 साल हो गए, लेकिन यहां आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ है."
इस मामले में एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि "बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं. हमने संबंधित थाना प्रभारी और सरपंच को निर्देशित किया है. उसके बावजूद ग्रामीण जान जोखिम डालकर रपटा पार कर रहे हैं, जो कि गलत है. इसे रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को बोला गया है".