मुरैना: नाबालिग लड़के का अपहरण कर हत्या के मामले में मुरैना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नाबालिग की हत्या की सााजिश उसी की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची. हत्या से पहले नाबालिग ने सोशल मीडिया पर अपनी रील्स शेयर की, जिसमें वह बाइक पर पीछे बैठा है. यही रील इस वारदात के खुलासे का माध्यम बनी. पुलिस को पता चला कि जिस बाइक से रील बनाई गई, उसे रफीक खान नाम का युवक चला रहा था. जब पुलिस ने रफीक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.
नाबालिग का शव चंबल के बीहड़ में मिला
घटना मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. शिवनगर कॉलोनी में रहने वाला 14 वर्षीय नाबालिग लड़का 27 नवंबर को लापता हो गया. परिजनों ने आशंका जताई कि नाबालिग का किसी ने अपहरण कर लिया है. पुलिस ने 29 नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को 2 दिसंबर की रात में सूचना मिली कि नाबालिग लड़के का शव चंबल के बीहड़ों में पड़ा है. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की आशंका के आधार पर रफीक खान को हिरासत में लिया. मामले के अनुसार रफीक खान का नाबालिग की मां के साथ लंबे समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था. दोनों के प्रेमप्रसंग की जानकारी नाबालिग को लग गई. एक दिन नाबालिग ने रफीक खान को अपने घर पर मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा और वीडियो बना लिया
नाबालिग ने वीडियो दिखाकर 3 बार वसूले रुपये
इसके बाद नाबालिग ने वीडियो दिखाकर रफीक खान से तीन बार रकम ऐंठी. रफीक ने इस बारे में अपनी प्रेमिका को भी बताया. इसके बाद रफीक से मिलकर उसकी प्रेमिका व नाबालिग की मां ने साजिश रची. दोनों ने नाबालिग की हत्या करने का प्लान तैयार किया. साजिश के तहत रफीक खान ने नाबालिग को अपनी बाइक पर बैठाया और नेशनल हाईवे-44 पर होते हुए चंबल के बीहड़ों देवपुरी बाबा मंदिर के पास ले गया. रफीक ने यहां नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया.
नाबालिग की मां व उसका प्रेमी गिरफ्तार
इस मामले में एडिशनल एसपी गोपाल सिंह धाकड़ का कहना है "हत्या के आरोप में नाबालिग की मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग की मां के रफीक खान के साथ अवैध संबंध हैं. नाबालिग को मां की करतूतों के बारे में पता चला. बदनामी के डर से नाबालिग की हत्या की गई है. रफीक खान को मुख्य आरोपी बनाया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूला है.
छोटे भाई ने ही कर दी महिला कांस्टेबल की हत्या, अंतरजातीय विवाह से था नाराज
भोपाल में डबल मर्डर से सनसनी, ASI ने अपनी पत्नी और साली को चाकू से गोदा
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. नाबालिग के परिजनों ने बताया कि 27 नवंबर से वह लापता हो गया. इसकी शिकायत लगातार थाना प्रभारी से की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में 29 नवंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया. परिजनों ने नाबालिग बेटे का एक वीडियो जोकि सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, उसे पुलिस अधिकारियों को दिखाया. परिजनों ने बताया कि रफीक खान बेटे को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई.