ETV Bharat / state

मुरैना के खिटौरा में वायरल फीवर का प्रकोप, हर घर में बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगाया कैंप - Morena Viral Fever - MORENA VIRAL FEVER

मुरैना जिले के खिटौरा गांव में बुखार का प्रकोप फैल गया है. इस गांव में लगभग हर घर में वायरल फीवर से पीड़ित लोग हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल लिया है और घर-घर जाकर मरीजों को दवाएं वितरित की जा रही हैं.

Morena Viral Fever
मुरैना के खिटौरा में वायरल फीवर का प्रकोप (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 7:49 PM IST

मुरैना। जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के खिटौरा गांव में वायरल फीवर फैलने से 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए. हालात यह है कि 105 से अधिक ग्रामीण महिलाएं, बच्चे, पुरुष बुखार से पीड़ित होकर घरों में चारपाई पर पड़े हैं. जिसमें हर घर में दो से तीन लोग बीमार हैं. इसकी सूचना मिलते ही जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर ने तत्काल पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र की टीम को गांव में कैंप करने के लिए भेजा, जहां मरीजों का इलाज शुरू किया गया.

अनिल बंसल, प्रभारी सीएमएचओ मुरैना (ETV BHARAT)

खिटौरा गांव में बुखार से 100 से ज्यादा लोग पीड़ित

पहाड़गढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले खिटौरा गांव में 2 दिन पूर्व कुछ ग्रामीणों को बुखार, उल्टी, सिरदर्द की समस्या पैदा हुई. शुरुआत में यह सामान्य लगा, लेकिन गांव में एक-एक करके बीमार लोगों की संख्या बढ़ती गई और यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया. तब कहीं जाकर इसकी सूचना जौरा में एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर तक पहुंची. तत्काल पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र से सीबीएमओ डॉ.अनुभा माहेश्वरी कुछ डॉक्टर्स की टीम के साथ गांव में पहुंची और वहां कैंप कर बीमार लोगों का चेकअप किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये कैसा वायरल फीवर? 10 दिनों तक नहीं छोड़ रहा पीछा, भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में बुरा हाल

रात में छिंदवाड़ा के गांव में अचानक मचा हाहाकार, 2 ग्रामीणों की मौत, खोलना पड़ा अस्पताल

अधिकांश लोगों को सिरदर्द की शिकायत

चेकअप के दौरान यह जानकारी निकलकर बाहर आई कि गांव में 7 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 4 लोगों को उल्टी-दस्त और 95 लोगों को सिरदर्द की शिकायत है. गांव में इन सभी बीमार लोगों को दवाइयां आवंटित की गईं और उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. खिटौरा गांव में वायरल फीवर फैलने की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रदीप तोमर भी गांव में पहुचे. उन्होंने स्वास्थ्य टीम में शामिल लोगों से जानकारी ली और बीमार मरीजों का हालचाल भी पूछा. एसडीएम प्रदीप तोमर ने बताया "गांव में बीमार हुए सभी लोग अब ठीक हैं, उनका इलाज जारी है."

मुरैना। जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड के खिटौरा गांव में वायरल फीवर फैलने से 100 से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए. हालात यह है कि 105 से अधिक ग्रामीण महिलाएं, बच्चे, पुरुष बुखार से पीड़ित होकर घरों में चारपाई पर पड़े हैं. जिसमें हर घर में दो से तीन लोग बीमार हैं. इसकी सूचना मिलते ही जौरा एसडीएम प्रदीप तोमर ने तत्काल पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र की टीम को गांव में कैंप करने के लिए भेजा, जहां मरीजों का इलाज शुरू किया गया.

अनिल बंसल, प्रभारी सीएमएचओ मुरैना (ETV BHARAT)

खिटौरा गांव में बुखार से 100 से ज्यादा लोग पीड़ित

पहाड़गढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले खिटौरा गांव में 2 दिन पूर्व कुछ ग्रामीणों को बुखार, उल्टी, सिरदर्द की समस्या पैदा हुई. शुरुआत में यह सामान्य लगा, लेकिन गांव में एक-एक करके बीमार लोगों की संख्या बढ़ती गई और यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया. तब कहीं जाकर इसकी सूचना जौरा में एसडीएम प्रदीप सिंह तोमर तक पहुंची. तत्काल पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र से सीबीएमओ डॉ.अनुभा माहेश्वरी कुछ डॉक्टर्स की टीम के साथ गांव में पहुंची और वहां कैंप कर बीमार लोगों का चेकअप किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये कैसा वायरल फीवर? 10 दिनों तक नहीं छोड़ रहा पीछा, भोपाल-जबलपुर समेत कई जिलों में बुरा हाल

रात में छिंदवाड़ा के गांव में अचानक मचा हाहाकार, 2 ग्रामीणों की मौत, खोलना पड़ा अस्पताल

अधिकांश लोगों को सिरदर्द की शिकायत

चेकअप के दौरान यह जानकारी निकलकर बाहर आई कि गांव में 7 लोग बुखार से पीड़ित हैं. 4 लोगों को उल्टी-दस्त और 95 लोगों को सिरदर्द की शिकायत है. गांव में इन सभी बीमार लोगों को दवाइयां आवंटित की गईं और उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. खिटौरा गांव में वायरल फीवर फैलने की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रदीप तोमर भी गांव में पहुचे. उन्होंने स्वास्थ्य टीम में शामिल लोगों से जानकारी ली और बीमार मरीजों का हालचाल भी पूछा. एसडीएम प्रदीप तोमर ने बताया "गांव में बीमार हुए सभी लोग अब ठीक हैं, उनका इलाज जारी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.