ETV Bharat / state

3 साल के मासूम की मलबे में दबकर मौत, बारिश के चलते मकान की छत और दीवार ढही - MORENA HOUSE COLLAPSED

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:59 PM IST

मुरैना में बारिश के चलते मकान की छत और दीवार गिरने से 3 वर्षीय मासूम बालक की दबकर मौत हो गई. वहीं, एक मासूम बच्ची सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें बच्चों के माता-पिता भी शामिल हैं.

MORENA 3 YEAR OLD INNOCENT DIED
मकान की छत और दीवार गिरने से 3 साल के मासूम की मौत (ETV Bharat)

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खनेता गांव में बीती देर रात लगातार मकान की छत और दीवार के गिरने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के वजह से मकान की छत और दीवार अचानक गिर गई. इस घटना में एक अन्य मासूम बच्ची सहित परिवार के 5 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें बच्चों के माता-पिता भी शामिल हैं. घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

बारिश के चलते मकान की छत और दीवार ढही (ETV Bharat)

लगातार बारिश से गिरा घर

बीती देर रात जब खनेता गांव में जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था, लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक घर की छत और दीवार गिर गई. इस घटना में पूरा परिवार मलबे के अंदर दब गया. इस हादसे में मकान मालिक दलवीर माहौर का 3 साल का मासूम बालक नितेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 5 वर्षीय मासूम बालिका सुमन माहौर गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:

भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत, खाना खा रहे मां और तीन बच्चे दबे, 7 साल के मासूम की मौत

भारी बारिश से उफान पर सोन नदी, मुरैना के रीझोनी में पुल के 4 फीट ऊपर पानी, जान जोखिम में डाल रहे लोग

घायलों का इलाज जारी

बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान घर में मौजूद परिवार के अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई है. हादसे में घायल सभी लोगों का ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है. इस मामले को लेकर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि खनेता गांव में मकान गिरने से मासूम बालक की मौत हुई है और एक मासूम बच्ची घायल है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.

मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खनेता गांव में बीती देर रात लगातार मकान की छत और दीवार के गिरने से 3 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के वजह से मकान की छत और दीवार अचानक गिर गई. इस घटना में एक अन्य मासूम बच्ची सहित परिवार के 5 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें बच्चों के माता-पिता भी शामिल हैं. घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

बारिश के चलते मकान की छत और दीवार ढही (ETV Bharat)

लगातार बारिश से गिरा घर

बीती देर रात जब खनेता गांव में जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था, लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक घर की छत और दीवार गिर गई. इस घटना में पूरा परिवार मलबे के अंदर दब गया. इस हादसे में मकान मालिक दलवीर माहौर का 3 साल का मासूम बालक नितेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 5 वर्षीय मासूम बालिका सुमन माहौर गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:

भरभराकर गिरी कच्चे मकान की छत, खाना खा रहे मां और तीन बच्चे दबे, 7 साल के मासूम की मौत

भारी बारिश से उफान पर सोन नदी, मुरैना के रीझोनी में पुल के 4 फीट ऊपर पानी, जान जोखिम में डाल रहे लोग

घायलों का इलाज जारी

बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान घर में मौजूद परिवार के अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई है. हादसे में घायल सभी लोगों का ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक व्याप्त है. इस मामले को लेकर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि खनेता गांव में मकान गिरने से मासूम बालक की मौत हुई है और एक मासूम बच्ची घायल है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.