ETV Bharat / state

मुरैना में आसमान से बरसी आफत, सरसों और गेहूं की फसलों को देखकर किसान रो पड़े - morena heavy rain and hailstorm

मुरैना में एक बार फिर मौसम की मार ने किसानों को रुला दिया है. शुक्रवार की शाम अचानक आए आंधी तूफान के बाद तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. बेर के आकार के बड़े-बड़े ओले गिरने से सरसों और गेहूं की फसलें तबाह हो गई हैं.

MORENA HEAVY RAIN AND HAILSTORM
बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:18 AM IST

मुरैना में मौसम की मार

मुरैना। जिले में एक बार फिर आसमान से ऐसी आफत बरसी कि किसान रो उठे और लोग आश्चर्यचकित रह गए. दो दर्जन से ज्यादा गांव में बेर के आकार से भी बड़े-बड़े ओले गिरे. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम अचानक जिले भर में धूल भरी आंधी के साथ अनेक ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ 10 से 15 मिनट तक ओले गिरे. खड़ियाहर गांव में लगभग 15 मिनट तक ओले पड़े हैं. बारिश और ओले गिरने से सरसों और गेहूं की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. खलिहान में कटी हुई रखी फसल को नुकसान का अनुमान है. कलेक्टर ने राजस्व विभाग की टीम को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.

Plum sized hail fell
मुरैना में भारी ओलावृष्टि

बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे

जिले में अचानक मौसम बदला और सिहोनियां क्षेत्र के सिहोनियां,खड़ियाहर,माता बसैया सहित दो दर्जन से अधिक गांव में 10 से 15 मिनट तक बारिश के साथ बेर के साइज के ओले गिरे. इससे तकरीबन 2 हजार बीघा में खड़ी फसलों में नुकसान हुआ. कई गांवों में तो बेर से बड़े साइज के भी ओले गिरे हैं. सैकड़ों किसानों की सालभर की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. गेहूं और सरसों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. फसलों का 50 से 60 प्रतिशत हिस्सा डंटल कटने से पूरी तरह खराब हो गई. जो फसल बारिश-तेज हवा से खेतों में बिछ गई, उसकी बालियां भी मिट्टी में दबने की वजह से खराब हो जाएंगी और उत्पादन घटेगा.

rain and hailstorm
बेर के आकार से भी बड़े ओले गिरे

किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

खड़ियाहर गांव के किसान वकील कर्णवार ने बताया की 3 बीघा खेत बटाई पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी. फसल पककर कटाई के लिए तैयार थी. कर्ज लेकर गेहूं की फसल बोई थी अब ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. किसान शिशुपाल सिंह तोमर और राधेश्याम राठौर ने बताया की छह बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़ें:

एमपी में मौसम की दोहरी मार, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को नुकसान

एमपी में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान, आम जनजीवन प्रभावित

कलेक्टर ने दिए सर्वे के निर्देश

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि "जिले के मुरैना विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों में अचानक आंधी और बादल होने से ओले गिरने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों की टीम गठित कर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. मुरैना जिले में सरसों की फसल लगभग कट चुकी है और गेहूं की फसल भी 30% काटी जा चुकी है. सर्वे में जो भी निकल कर आएगा उस पर आगे निर्णय लिया जाएगा".

मुरैना में मौसम की मार

मुरैना। जिले में एक बार फिर आसमान से ऐसी आफत बरसी कि किसान रो उठे और लोग आश्चर्यचकित रह गए. दो दर्जन से ज्यादा गांव में बेर के आकार से भी बड़े-बड़े ओले गिरे. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम अचानक जिले भर में धूल भरी आंधी के साथ अनेक ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ 10 से 15 मिनट तक ओले गिरे. खड़ियाहर गांव में लगभग 15 मिनट तक ओले पड़े हैं. बारिश और ओले गिरने से सरसों और गेहूं की फसलों में भारी नुकसान हुआ है. खलिहान में कटी हुई रखी फसल को नुकसान का अनुमान है. कलेक्टर ने राजस्व विभाग की टीम को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.

Plum sized hail fell
मुरैना में भारी ओलावृष्टि

बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे

जिले में अचानक मौसम बदला और सिहोनियां क्षेत्र के सिहोनियां,खड़ियाहर,माता बसैया सहित दो दर्जन से अधिक गांव में 10 से 15 मिनट तक बारिश के साथ बेर के साइज के ओले गिरे. इससे तकरीबन 2 हजार बीघा में खड़ी फसलों में नुकसान हुआ. कई गांवों में तो बेर से बड़े साइज के भी ओले गिरे हैं. सैकड़ों किसानों की सालभर की मेहनत पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. गेहूं और सरसों की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. फसलों का 50 से 60 प्रतिशत हिस्सा डंटल कटने से पूरी तरह खराब हो गई. जो फसल बारिश-तेज हवा से खेतों में बिछ गई, उसकी बालियां भी मिट्टी में दबने की वजह से खराब हो जाएंगी और उत्पादन घटेगा.

rain and hailstorm
बेर के आकार से भी बड़े ओले गिरे

किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी

खड़ियाहर गांव के किसान वकील कर्णवार ने बताया की 3 बीघा खेत बटाई पर लेकर गेहूं की फसल बोई थी. फसल पककर कटाई के लिए तैयार थी. कर्ज लेकर गेहूं की फसल बोई थी अब ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया. किसान शिशुपाल सिंह तोमर और राधेश्याम राठौर ने बताया की छह बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़ें:

एमपी में मौसम की दोहरी मार, तेज बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को नुकसान

एमपी में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि, फसलों को भारी नुकसान, आम जनजीवन प्रभावित

कलेक्टर ने दिए सर्वे के निर्देश

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने बताया कि "जिले के मुरैना विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांवों में अचानक आंधी और बादल होने से ओले गिरने की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारियों की टीम गठित कर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. मुरैना जिले में सरसों की फसल लगभग कट चुकी है और गेहूं की फसल भी 30% काटी जा चुकी है. सर्वे में जो भी निकल कर आएगा उस पर आगे निर्णय लिया जाएगा".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.