मुरैना। स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. मामला मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र का है. नाबालिग छात्रा घर से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने छात्रा को मंडी गेट के पास से अगवा कर लिया और टिकटौल गांव के जंगल की ओर ले जा रहे थे. तभी बदमाशों ने रास्ते में छात्रा को कार से उतारा और बाइक से बिठाकर ले जाने लगे. इस दौरान बाइक ब्रेकर पर अनबैलेंस हो गई और छात्र बाइक से कूद गई.
ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक को पकड़ा
इसके बाद छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. भीड़ ने छात्रा को लेकर जा रहे बाइक सवार युवक को भी पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने युवक से उसका नाम और पता पूछा लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद लोगों ने छात्रा को उसके घर पहुंचाया. इस दौरान बाइक सवार युवक चकमा देकर भाग निकला. छात्रा ने अपने परिजनों को उसके साथ में घटित हुई पूरी दास्तां सुनाई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.
ये खबरें भी पढ़ें... 1 करोड़ वसूलने गुजरात से 7 लोग पहुंचे कैलारस, दो युवकों का किया अपहरण, पुलिस ने धर दबोचा बैतूल से नाबालिग का अपहरण कर हैदराबाद ले गया युवक, एक माह तक किया दुष्कर्म |
पुलिस ने कहा- लड़का और लड़की मर्जी से साथ जा रहे थे
छात्रा ने पुलिस को बताया कि दो लोग जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे थे. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर ने अपहरण के मामले को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है "अपहरण जैसी कोई घटना नहीं है. लड़की और लड़का अपनी मर्जी से जा रहे थे. इन्होंने रास्ते में पेट्रोल भी भरवाया. उसके सीसीटीवी में भी दोनों ऐसा लग रहा है कि राजी से जा रहे हैं. बाद में किसी गांव के पास बाइक ब्रेकर पर डिसबैलेंस हो जाती है जिस वजह से ग्रामीण वहां पकड़ लेते हैं."