मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती रिठोनियां गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई. जब लोगों को पता चला तो आग बुझाने के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. आग लगने के बाद मकान में मौजूद तीन बच्चियां अंदर फंस गई. लोगों की मदद से 2 बच्चियों को बचा लिया गया. वहीं एक बच्ची के जल जाने के कारण मौत हो गई.
आग में जलने से बच्ची की मौत, कांस्टेबल भी झुलसा
घर में आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग में फंसी 3 बच्चियों में से 2 को सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि तीसरी बच्ची की जान नहीं बच सकी. कैलारस थाना पुलिस के कांस्टेबल ने बच्ची को बचाने की बहुत कोशिश, लेकिन वह नहीं बच सकी. कांस्टेबल भी बुरी तरह झुलस गए. इस आग की की घटना में 8 साल की प्रियल बुरी तरह से झुलस गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: इंदौर के फ्रूट मार्केट में आग लगने से 3 दुकानें राख, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा 'सब्जी नहीं आग की मंडी' मेहगांव मंडी में चौथी बार लगी भीषण आग, 120 दुकानें जलकर खाक |
गेल ने बुझाई आग
आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन कैलारस में मौजूद फायर ब्रिगेड खराब पड़ी थी. जिसके बाद गेल कंपनी की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. गेल कंपनी से आई फायर ब्रिगेड द्वारा आधा घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू किया गया. बताया जा रहा है कि जिस मकान में आग लगी, वह आधा कच्चा और झोपड़ी की तरह बनाया गया था. जब आग लगी उस समय मालिक जगदीश कुशवाह घर पर नहीं था और उसकी पत्नी घर के बाहर काम कर रही थी.