मुरैना: जिले के किसान खाद की किल्लत से कई दिनों से परेशान चल रहे थे. किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है और जो खाद मिल रही है वह बहुत कम मात्रा में मिल रही है. किसान रबी की फसल की बुवाई शुरू नहीं कर पा रहे हैं. इसके चलते किसानों में भयंकर नाराजगी है. वहीं सोमवार को पुरानी तहसील प्रांगण में खाद वितरण केंद्र पर जब किसानों को खाद के टोकन वितरित किए जा रहे थे. उसी समय जौरा विधायक पंकज उपाध्याय भी पहुंच गए. खाद वितरण में देरी तथा कम मात्रा में किसानों को दिए जा रहे खाद पर नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक भी किसानों के साथ धरने पर बैठ गए.
किसानों के साथ धरने पर बैठे विधायक
किसानों के साथ धरने पर बैठे विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा कि "किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से आते हैं, आधार कार्ड जमा कर लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद के टोकन नहीं दिए जा रहे हैं. जिन लोगों को पिछले मंगलवार बुधवार को टोकन दिया था, उन्हें आज 7-8 दिन बाद भी खाद नहीं दिया जा रहा है. इस समय खेती के लिए सबसे अधिक डीएपी खाद की आवश्यकता किसानों को है, लेकिन शासन प्रशासन उपलब्ध कराने में असफल साबित हो रहा है.
यहां पढ़ें... मुरैना में किसानों का डीएपी दर्द, खाद के लिए मची है हाय-तौबा मध्य प्रदेश में खाद का हाहाकार, भूखे-प्यासे किसानों पर छोड़ा गया पानी |
विधायक ने कलेक्टर को किया फोन
जौरा विधायक ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि "खाद को ब्लैक में बेचा जा रहा है. आज भी मात्र एक आधार कार्ड पर सिर्फ 2 डीएपी खाद के बैग दिए जा रहे हैं. जब समय पर किसानों को खाद नहीं मिलेगी तो अन्नदाता क्या करेंगे?" वहीं धरने के बीच से विधायक ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से फोन पर किसानों को खाद के लिए हो रही परेशानी से अवगत कराया गया. जिस पर कलेक्टर का कहना था कि "आगामी 2 से 3 दिनों में पर्याप्त मात्रा में डीएपी, एएनपी और यूरिया खाद उपलब्ध हो जाएगी और जल्द किसानों को वितरित करेंगे.