ETV Bharat / state

अम्बाह में EVM में टेक्निकल फॉल्ट, 20 मिनट तक रुकी रही वोटिंग, वीवीपैट मशीन कराई चेंज - morena evm malfunction complaint - MORENA EVM MALFUNCTION COMPLAINT

मध्यप्रदेश में सभी मतदान केंद्रों पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हुई. लेकिन कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम के खराब होने की खबरें आईं. जिसके चलते लगभग 20 मिनट तक मतदान रुक गया. मशीन खराब होने की शिकायत मिलने पर पीठासीन अधिकारियों ने तत्काल मशीन को बदलवा कर पुनः मतदान शुरू करवाया.

congress candidate cast vote
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने डाला वोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 5:01 PM IST

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने किया मतदान (ETV Bharat)

मुरैना। जिले की अम्बाह विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ क्रमांक 60 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी होने के चलते 20 मिनट तक मतदान प्रक्रिया बंद रही. मशीन खराब होने की शिकायत पर अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वीवीपैट मशीन चेंज कर मतदान शुरू कराया. मतदान करने वाले लोगों का कहना था कि कोई भी बटन दबाने पर कमल के निशान वाली पर्ची निकल रही थी.

वीवीपैट मशीन को बदलवाया गया

सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारपुरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 60 पर लोग मतदान करने पहुंचे थे. मतदान करने वाले ग्रामीणों ने बताया पीठासीन अधिकारी को ईवीएम में गड़बड़ी होने की सूचना दी. इसके बाद अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वीवीपैट मशीन को चेंज कर मतदान शुरू कराया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान करीब 15-20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. एसडीएम अम्बाह अरविंद माहौर का कहना है कि, "पोलिंग बूथ क्रमांक 60 पर ईवीएम में एरर आ गया था. जानकारी होते ही मशीन को तत्काल चेंज कर मतदान शुरू करवाया गया है.

मतदाताओं में दिखा उत्साह

ग्वालियर में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. यहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी. जिनमें महिला पुरुष दोनों ही शामिल हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जनमित्र केंद्र 17 पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने नयापुरा तारागंज स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत डाला और इसे लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया है.

ईवीएम खराब होने रुका मतदान

इसी तरह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने शिक्षा नगर तानसेन रोड पर स्थित बीटीआई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट किया. दावा किया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार का नारा कामयाब होने जा रहा है. इस बीच ग्वालियर पूर्व के मतदान केंद्र 278 पर ईवीएम के अचानक खराब होने से यहां आधा घंटे तक मतदान रुका रहा. पीठासीन अधिकारी ने दूसरी मशीन का इंतजाम कराया. जिसके बाद मतदान शुरू हो सका. इस बीच महिला पुरुषों की लंबी कतारें मतदान केंद्र के बाहर लग गई थी.

यहां पढ़ें...

हरदा में मतदान केन्द्रों पर सुविधा का टोटा, बैठने की व्यवस्था नहीं, धूप में रखा पीने का पानी

मुरैना में वोटिंग शुरू होते ही तीनों प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस प्रत्याशी ने 2 लाख वोटों से जीतने का किया दावा

घायल हालत में बुजुर्ग ने डाला वोट

उधर, तानसेन रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र में बुजुर्ग दुर्घटना के बाद घायल हालत में अपना मतदान करने पत्नी के साथ ई-रिक्शा से पहुंचे थे. लेकिन मतदान केंद्र के अंदर उन्हें ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और एक युवक के सहयोग से वह किसी तरह मतदान केंद्र के अंदर गए. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था नहीं थी.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने किया मतदान (ETV Bharat)

मुरैना। जिले की अम्बाह विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ क्रमांक 60 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी होने के चलते 20 मिनट तक मतदान प्रक्रिया बंद रही. मशीन खराब होने की शिकायत पर अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वीवीपैट मशीन चेंज कर मतदान शुरू कराया. मतदान करने वाले लोगों का कहना था कि कोई भी बटन दबाने पर कमल के निशान वाली पर्ची निकल रही थी.

वीवीपैट मशीन को बदलवाया गया

सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के कुम्हारपुरा गांव में पोलिंग बूथ क्रमांक 60 पर लोग मतदान करने पहुंचे थे. मतदान करने वाले ग्रामीणों ने बताया पीठासीन अधिकारी को ईवीएम में गड़बड़ी होने की सूचना दी. इसके बाद अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वीवीपैट मशीन को चेंज कर मतदान शुरू कराया. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान करीब 15-20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. एसडीएम अम्बाह अरविंद माहौर का कहना है कि, "पोलिंग बूथ क्रमांक 60 पर ईवीएम में एरर आ गया था. जानकारी होते ही मशीन को तत्काल चेंज कर मतदान शुरू करवाया गया है.

मतदाताओं में दिखा उत्साह

ग्वालियर में मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. यहां मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी. जिनमें महिला पुरुष दोनों ही शामिल हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जनमित्र केंद्र 17 पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने नयापुरा तारागंज स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत डाला और इसे लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व बताया है.

ईवीएम खराब होने रुका मतदान

इसी तरह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने शिक्षा नगर तानसेन रोड पर स्थित बीटीआई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट किया. दावा किया कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 पार का नारा कामयाब होने जा रहा है. इस बीच ग्वालियर पूर्व के मतदान केंद्र 278 पर ईवीएम के अचानक खराब होने से यहां आधा घंटे तक मतदान रुका रहा. पीठासीन अधिकारी ने दूसरी मशीन का इंतजाम कराया. जिसके बाद मतदान शुरू हो सका. इस बीच महिला पुरुषों की लंबी कतारें मतदान केंद्र के बाहर लग गई थी.

यहां पढ़ें...

हरदा में मतदान केन्द्रों पर सुविधा का टोटा, बैठने की व्यवस्था नहीं, धूप में रखा पीने का पानी

मुरैना में वोटिंग शुरू होते ही तीनों प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस प्रत्याशी ने 2 लाख वोटों से जीतने का किया दावा

घायल हालत में बुजुर्ग ने डाला वोट

उधर, तानसेन रोड पर स्थित एक मतदान केंद्र में बुजुर्ग दुर्घटना के बाद घायल हालत में अपना मतदान करने पत्नी के साथ ई-रिक्शा से पहुंचे थे. लेकिन मतदान केंद्र के अंदर उन्हें ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और एक युवक के सहयोग से वह किसी तरह मतदान केंद्र के अंदर गए. जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.