मुरैना। मुरैना में मंगलवार रात डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर ने जान दे दी. ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुराने सिविल लाइन थाने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर की है. गनर पिछले एक सप्ताह से छुट्टी पर था. वह मानसिक तनाव में चल रहा था. मृतक का नाम विक्रम परमार है और वह हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था.
हेड कांस्टेबल ने सरकारी क्वार्टर में दी जान
मंगलवार रात बैरियर स्थित पुराने सिविल लाइन थाने के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में उस समय हड़कंप मच गया, जब हेड कांस्टेबल विक्रम परमार ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. हेड कांस्टेबल की सुसाइड की सूचना पाकर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है की मृतक जवान की पत्नी ग्वालियर गई हुई थी. जिस वक्त गनर ने सुसाइड किया, उस वक्त वह घर में अकेला था.
ALSO READ: इंदौर से लापता नाबालिग ने होटल से लगाई छलांग, रात में 5 युवकों के साथ उज्जैन पहुंची थी लड़की |
पुलिस विभाग में फैली शोक की लहर
एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया "गनर के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से वह छुट्टी पर चल रहा था. यह बहुत ही दुखद घटना है. वह पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक क्लेश में था. शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की." वहीं, उसने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसकी तस्वीर साफ नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस विभाग के अनुसार विक्रम परमार जिम्मेदार व बहादुर जवान था. उसने अम्बाह, दिमनी के अलावा मुरैना रहते हुए विभाग में अच्छी सेवाएं दी थीं.