मुरैना: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता द्वारा जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर मिलावटी दूध, पनीर, घी सहित अन्य खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई की जा रही है. इस बीच शनिवार को नेशनल हाईवे-44 पर धौलपुर रोड स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें से करीब 150 किलो पनीर जब्त किया गया है.
जांच के लिए भेजे गए सैंपल
मुरैना खाद्य सुरक्षा विभाग और सिविल लाईन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पनीर का ट्रांसपोटेशन करते एक स्कॉर्पियो को पकड़ा गया है. वाहन को राज पैलेस होटल के सामने से पकड़ा गया है और सिविल लाईन लाया गया है. बताया गया है कि पनीर के सैंपल की जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि वाहन से बरामद 4 पेटी पनीर जो करीब 150 किलो है उसकी कीमत 35 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें: मुरैना की डेयरी में बड़ा झोल, नकली पनीर बनाने पर कसा नकेल, डेयरी को किया सील मुरैना में खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, बनाया जा रहा था सिंथेटिक पनीर, डेयरी को किया सील |
ग्वालियर जा रहा था पनीर
इस मामले को लेकर हरिशंकर शर्मा पुत्र विश्म्भर दयाल शर्मा ने बताया कि वह एबी रोड पर डेयरी का संचालन करता है. वह इस पनीर को अपनी गाड़ी से ग्वालियर ले जा रहा था. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "पुलिस ने अच्छी कार्रवाई की है. समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है. इस मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग को दे दी गई है. आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी."