भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में कई की संपत्ति करोड़ों में है, तो कई लखपति हैं. कई उम्मीदवारों पर लाखों का कर्ज है, तो कई पर करोड़ों का कर्ज है, लेकिन देनदारी के मामले में मुरैना से बीएसपी उम्मीदवार रमेश गर्ग के आगे कोई नहीं टिकता. बीएसपी उम्मीदवार पर 351 करोड़ की देनदारी है. टिकट न मिलने से नाराज होकर वे बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी देनदारी का रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है.
कौन है सबसे कर्जदार उम्मीदवार
मुरैना की राजनीति में रमेश गर्ग बीजेपी और कांग्रेस दोनों में सक्रिय रहे हैं. फिलहाल बहुजन समाज पार्टी से मुरैना से लोकसभा के उम्मीदवार हैं. इसके पहले कांग्रेस में सक्रिय थे. टिकट की मांग पूरी न होने पर पार्टी छोड़ हाथी पर सवार हो गए. रमेश गर्ग क्षेत्र के उद्योगपति हैं, वे केएस इंटरप्राइजेस, केएस फूड में पार्टनर हैं. चुनाव के दौरान दाखिल किए गए घोषणा पत्र में गर्ग ने अपनी करोड़ों की देनदारी बताई है.
लोन के मामले में सीबीआई डाल चुकी छापा
केएस ऑयल्स के संचालक रमेश चंद्र गर्ग पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. यह मामला एसबीआई बैंक द्वारा केएस ऑयल्स को दिए गए ऋण में धोखाधड़ी करने के मामले में दर्ज कराया गया था. बताया जाता है कि एसबीआई का 938.81 करोड़ रुपए नहीं चुकाने के मामले में एसबीआई ने यह शिकायत दर्ज कराई थी. बैंक फ्रॉड के मामले में 2020 में सीबीआई ने उन पर छापामार कार्रवाई भी की थी, हालांकि गर्ग ने इस राजनीति से प्रेरित मामला बताया था.
यहां पढ़ें... भाजपा ने बिसराया: MP के चुनाव प्रचार से गायब हैं ये चर्चित चेहरे, क्या है वजह इंदौर में सूरत की कहानी रिपीट कराने की कोशिशें तेज, क्या बीजेपी प्रत्याशी होगा निर्विरोध निर्वाचित |
कई नेताओं पर देनदारी बाकी
- सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल की कुल देनदारी 10 करोड़ 46 लाख रुपए है. उनकी कुल संपत्ति 39 करोड़ रुपए है.
- सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा पर 1 करोड़ 84 लाख की देनदारी है. उनकी कुल संपत्ति 14 करोड़ रुपए है.
- बालाघाट से कांग्रेस उम्मीदवार सम्राट अशोक सिंह सारस्वत पर 1 करोड़ 57 लाख रुपए की देनदारी है. उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ रुपए है.
- मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा पर 98 करोड़ रुपए की देनदारी है. उनकी कुल संपत्ति 232 करोड़ की है.
- रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम अभय मिश्रा पर 3 करोड़ 17 लाख की देनदारी है. उनकी कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपए है.
- सतना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह पर 2 करोड़ 28 लाख रुपए की देनदारी है.
- भोपाल लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अरूण श्रीवास्तव पर 14.81 लाख की देनदारी करीबन 16 करोड़ की कुल संपत्ति.
- भोपाल लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा पर 1.30 करोड़ की देनदारी बाकी. उनकी कुल संपत्ति करीबन 7 करोड़.
- गुना लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर 48 लाख का बैंक लोन. उनकी कुल संपत्ति 424 करोड़ रुपए.