ETV Bharat / state

मुरैना बीजेपी पार्षद ने मूर्तियां उखाड़ने की बात क्यों कही, कांग्रेस ने कर दी ये मांग - Morena MIC meeting Controversy

मुरैना में एमआईसी की बैठक में नया विवाद सामने आ गया. बैठक में भाजपा पार्षद ने कुछ मुर्तियों को उखाड़ फेंकने की बात कह दी. इस बात को लेकर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया.

DEVARI GAUSHALA STATUES CONTROVERSY
मुर्तियों को लेकर एमआईसी की बैठक में हुआ विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 10:59 PM IST

मुरैना: जिले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव कुछ बयान देते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बवाल कर दिया. वीडियो में बदन सिंह, देवरी गौशाला भगवान की मुर्तियों को हटाने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने भाजपा पर धर्म के नाम पर ढ़ोंग करने का आरोप लगाया और पार्षद से मांफी मांगने और एमआईसी की बैठक में शामिल सभी सदस्यों पर कार्रवाई करने की मांग की.

मुर्ति स्थापना की सूचना नहीं मिलने पर नाराज पार्षद (ETV Bharat)

देवरी गौशाला पर मुर्ति स्थापना के लेकर हुआ विवाद

दरअसल, बीते दिन मुरैना नगर निगम की एमआईसी की बैठक थी. बैठक में नगर निगम के विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के बीच चर्चा चल रही थी. बीजेपी पार्षद और और एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव ने सुझाव दिया कि देवरी गौशाल पर जो मंदिर का चबूतरा बनाकर हनुमान जी और शिव-पार्वती की मुर्ति बनाई गई है उसको हटा दो, क्योंकि महापौर और पार्षदों को इसकी सूचना गौशाला प्रभारी ने नहीं दी थी. बता दें कि, देवरी गौशाला में कई वर्षों से शिव पार्वती और हनुमान जी की मूर्तियां एक कमरे में बंद रखी थी. अब गौशाला प्रभारी ने एक चबूतरा बनवाकर उसपर मूर्तियों की स्थापना कर दी है. इसी बात से पार्षदों ने अपनी नाराजगी बैठक में दर्ज कराई और मूर्ति हटाने की बात कह डाली

'भाजपा पार्षद का मुर्तियों को फेंकने की बात करना निंदनीय'

कांग्रेस के सदस्य इस बयान का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर गुर्जर ने कहा कि, 'भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है. बीजेपी हिंदुत्व का देश में ढोल बजाती है, लेकिन उन्हीं के महापौर और पार्षद गौशाला में मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं. भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करना जानती है. भाजपा पार्षद का मुर्तियों को फेंकने की बात करना निंदनीय है. इस बयान के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए. इस पर भाजपा और उनके जिलाध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और MIC की बैठक में बैठे सभी सदस्य और महापौर पर कार्रवाही होनी चाहिए.'

'हमें मंदिर निर्माण की कोई सूचना नहीं दी गई थी'

इस पूरे मामले में एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव से कहा, 'हमें मंदिर निर्माण की कोई सूचना नहीं दी गई है. इन मुर्तियों की वजह से बैठक में विवाद हो रहा था तो मैंने कहा, इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरुरत नहीं है. मुर्ति को ही वहां से हटवा दिया जाए.' उन्होंने कहा, 'अगर काम की सूचना उन्हें नहीं दी जाएगी तो वह इसी तरह विरोध करेंगे.'

अदालत पहुंची जलभराव की समस्या, जबलपुर हाईकोर्ट बोला-नगर पालिका जाग जाओ वरना

चंबल अंचल में भारी बारिश से उफान पर क्वारी नदी, जान हथेली पर रखकर लोग पार कर रहे रपटा

'महापौर और पार्षद को सूचना दी गई थी'

नगर निगम के कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया, 'देवरी गौशाला के प्रभारी ने मंदिर का निर्माण कराया है. मूर्तियां गौशाला में काफी समय से रखी हुई थीं. जब मंदिर का निर्माण कराया गया था. तब नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों सहित कुछ पार्षद भी मौके पर मौजूद थे. महापौर और पार्षद को भी नगर निगम द्वारा इस बात की सूचना दी गई थी. अगर इसके बाद भी पार्षद बदन सिंह यादव नाराजगी बता रहे हैं, तो क्या कर सकते हैं.' हालांकि महापौर शारदा सोलंकी ने बैठक में कहा कि, 'पार्टी के पार्षद होने के बाद आप मंदिरों का विरोध कर रहे हैं यह निंदनीय है.'

मुरैना: जिले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव कुछ बयान देते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बवाल कर दिया. वीडियो में बदन सिंह, देवरी गौशाला भगवान की मुर्तियों को हटाने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने भाजपा पर धर्म के नाम पर ढ़ोंग करने का आरोप लगाया और पार्षद से मांफी मांगने और एमआईसी की बैठक में शामिल सभी सदस्यों पर कार्रवाई करने की मांग की.

मुर्ति स्थापना की सूचना नहीं मिलने पर नाराज पार्षद (ETV Bharat)

देवरी गौशाला पर मुर्ति स्थापना के लेकर हुआ विवाद

दरअसल, बीते दिन मुरैना नगर निगम की एमआईसी की बैठक थी. बैठक में नगर निगम के विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के बीच चर्चा चल रही थी. बीजेपी पार्षद और और एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव ने सुझाव दिया कि देवरी गौशाल पर जो मंदिर का चबूतरा बनाकर हनुमान जी और शिव-पार्वती की मुर्ति बनाई गई है उसको हटा दो, क्योंकि महापौर और पार्षदों को इसकी सूचना गौशाला प्रभारी ने नहीं दी थी. बता दें कि, देवरी गौशाला में कई वर्षों से शिव पार्वती और हनुमान जी की मूर्तियां एक कमरे में बंद रखी थी. अब गौशाला प्रभारी ने एक चबूतरा बनवाकर उसपर मूर्तियों की स्थापना कर दी है. इसी बात से पार्षदों ने अपनी नाराजगी बैठक में दर्ज कराई और मूर्ति हटाने की बात कह डाली

'भाजपा पार्षद का मुर्तियों को फेंकने की बात करना निंदनीय'

कांग्रेस के सदस्य इस बयान का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर गुर्जर ने कहा कि, 'भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है. बीजेपी हिंदुत्व का देश में ढोल बजाती है, लेकिन उन्हीं के महापौर और पार्षद गौशाला में मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं. भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करना जानती है. भाजपा पार्षद का मुर्तियों को फेंकने की बात करना निंदनीय है. इस बयान के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए. इस पर भाजपा और उनके जिलाध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और MIC की बैठक में बैठे सभी सदस्य और महापौर पर कार्रवाही होनी चाहिए.'

'हमें मंदिर निर्माण की कोई सूचना नहीं दी गई थी'

इस पूरे मामले में एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव से कहा, 'हमें मंदिर निर्माण की कोई सूचना नहीं दी गई है. इन मुर्तियों की वजह से बैठक में विवाद हो रहा था तो मैंने कहा, इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरुरत नहीं है. मुर्ति को ही वहां से हटवा दिया जाए.' उन्होंने कहा, 'अगर काम की सूचना उन्हें नहीं दी जाएगी तो वह इसी तरह विरोध करेंगे.'

अदालत पहुंची जलभराव की समस्या, जबलपुर हाईकोर्ट बोला-नगर पालिका जाग जाओ वरना

चंबल अंचल में भारी बारिश से उफान पर क्वारी नदी, जान हथेली पर रखकर लोग पार कर रहे रपटा

'महापौर और पार्षद को सूचना दी गई थी'

नगर निगम के कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया, 'देवरी गौशाला के प्रभारी ने मंदिर का निर्माण कराया है. मूर्तियां गौशाला में काफी समय से रखी हुई थीं. जब मंदिर का निर्माण कराया गया था. तब नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों सहित कुछ पार्षद भी मौके पर मौजूद थे. महापौर और पार्षद को भी नगर निगम द्वारा इस बात की सूचना दी गई थी. अगर इसके बाद भी पार्षद बदन सिंह यादव नाराजगी बता रहे हैं, तो क्या कर सकते हैं.' हालांकि महापौर शारदा सोलंकी ने बैठक में कहा कि, 'पार्टी के पार्षद होने के बाद आप मंदिरों का विरोध कर रहे हैं यह निंदनीय है.'

Last Updated : Jul 28, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.