ETV Bharat / state

मुरैना में मजदूरी कर घर लौट रहे व्यक्ति की साइकिल लग्जरी गाड़ी में फंसी,एक किलोमीटर तक घसीटा - person death in accident

Bicycle Gets Stuck in Luxury Car: मुरैना में मजदूरी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की साइकिल लग्जरी गाड़ी में फंस गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार वाहन के साथ एक किमी तक घिसटता रहा.दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई.

bicycle gets stuck in luxury car
लग्जरी वाहन में साइकिल फंसने से मजदूर की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:15 PM IST

मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.बताया जाता है कि एक साइकिल सवार मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. मजदूर की साइकिल अचानक एक लग्जरी गाड़ी में फंस गई और गाड़ी का चालक उसे 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. लोगों की निगाह पड़ी तो कुछ ने पीछा किया और बाद में आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई.

साइकिल सवार को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के मने का पुरा निवासी मजदूर श्रीकृष्ण जाटव शुक्रवार की शाम मजदूरी करने के बाद साइकिल से घर जा रहा था, जैसे ही वह सुमेर सागर के पास पहुंचा तभी एक लग्जरी गाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही साइकिल के साथ मजदूर वाहन में फंस गया. बताया जाता है कि वाहन चालक एक किलोमीटर तक साइकिल और मजदूर को घसीटता हुआ ले गया. जिससे मजदूर की मौत हो गई. जब साइकिल गाड़ी से अलग नहीं हुई तो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे लोगों ने भी गाड़ी का पीछा किया, परंतु मजदूर की कोई मदद नहीं कर पाया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने जब्त किया वाहन

घटना की सूचना पोरसा थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया.फिलहाल पुलिस ने मौके से गाड़ी जब्त कर ली है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की पोरसा क्षेत्र में एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन ये नहीं पता उसको घसीटा गया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.बताया जाता है कि एक साइकिल सवार मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. मजदूर की साइकिल अचानक एक लग्जरी गाड़ी में फंस गई और गाड़ी का चालक उसे 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. लोगों की निगाह पड़ी तो कुछ ने पीछा किया और बाद में आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई.

साइकिल सवार को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के मने का पुरा निवासी मजदूर श्रीकृष्ण जाटव शुक्रवार की शाम मजदूरी करने के बाद साइकिल से घर जा रहा था, जैसे ही वह सुमेर सागर के पास पहुंचा तभी एक लग्जरी गाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही साइकिल के साथ मजदूर वाहन में फंस गया. बताया जाता है कि वाहन चालक एक किलोमीटर तक साइकिल और मजदूर को घसीटता हुआ ले गया. जिससे मजदूर की मौत हो गई. जब साइकिल गाड़ी से अलग नहीं हुई तो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे लोगों ने भी गाड़ी का पीछा किया, परंतु मजदूर की कोई मदद नहीं कर पाया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस ने जब्त किया वाहन

घटना की सूचना पोरसा थाना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया.फिलहाल पुलिस ने मौके से गाड़ी जब्त कर ली है और आरोपी चालक की तलाश कर रही है. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है की पोरसा क्षेत्र में एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है लेकिन ये नहीं पता उसको घसीटा गया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.