मुरैना। मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास के काम तेज गति के साथ पिछले दस सालों में हुए हैं, उसी कारण लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश के विकास को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं प्रदेश ने इस बार सभी 29 की 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया गया है. यह रिकॉर्ड हमेशा बना रहे, पार्टी हर चुनाव में इसका प्रयास करेगी.
मध्य प्रदेश अब बन चुका भाजपा का गढ़
विधानसभा चुनाव में पार्टी को डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के चलते 163 सीटें हासिल हुई थी. विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हमें भरोसा था कि केंद्र और राज्य की जनहितैषी योजनाओं के कारण हमें चुनाव में प्रचंड जीत मिलेगी और हुआ भी ऐसा ही. मध्य प्रदेश अब भाजपा का गढ़ बन चुका है. इसके अलावा उन्होंने मुरैना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत DGP से लेकर मुख्यमंत्री तक कहने की बात की है.
मंत्री के निशाने पर आए कोतवाली नगर निरीक्षक
शहर और जिले में हो रहे अपराधों पर तो प्रदेश के कृषि मंत्री ने कोई खास जवाब नहीं दिया, लेकिन मीडिया द्वारा चेन स्नेचिंग के जवाब में उन्होंने पूरी जिम्मेदारी शहर कोतवाल पर डाल दी और तमाम आरोप भी लगा डाले. शहर में पिछले दिनों दो-तीन चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं, जिसको लेकर प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री ने नगर निरीक्षक पर तमाम आरोप लगा डाले और यहां तक कह दिया कि कोतवाली निरीक्षक लोगों से रुपए ले रहे हैं और फर्जी FIR दर्ज कर रहे हैं.
यहां पढ़ें... मुरैना के सबलपुर इलाके में ओला प्रभावित खेतों में पहुंचे कृषि मंत्री, बताया कब तक मिलेगा मुआवजा "कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना ने दी रेत माफिया को खुली छूट, मंत्री पद से न हटाया तो आंदोलन |
बढ़ रहे अपराधों पर कोतवाली निरीक्षक चिंतित नहीं
जिले भर में आए दिन चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं और आए दिन व्यापारियों के साथ दुकानों पर मारपीट की घटनाएं हो रही हैं. उसको लेकर कोई चिंता दिखाई नहीं दी और ना ही वरिष्ठ अधिकारियों को कोई संदेश दिया. सूत्र बताते हैं कि अभी हाल ही कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मामला घटित हुआ था, इसके बाद से कोतवाली निरीक्षक टारगेट पर आ गए हैं.