मुरैना। अल्लाबेली चौकी के पास चंबल के बीहड़ में 1 युवक का शव पाया गया है. शव 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है जिसे पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहीं, मृतक की जेब से कुछ कागजात मिले और 1 चिट्ठी भी पाई गई है. बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह पहले युवक अपने दोस्त से उधारी के पैसे लेने की बात बताकर घर से निकला था और उसके बाद से वह लापता था. इसको लेकर सोमवार को युवक की पत्नी ने जौरा थाना में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
मृतक के जेब से मिले कागजात
मुरैना के सरायछौला थाना प्रभारी के. के. सिंह को बुधवार करीब 11 बजे शव मिलने की जानकारी मिली. जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने मृतक की जेब टटोला तो कुछ कागजात हाथ लगे, जिससे मृतक की पहचान चिंनौनी चंबल निवासी नीरज खटीक (30) के रूप में की गई जो शासकीय स्कूल कोल्हूडांडा में पदस्थ थे. इन कागजातों के साथ पुलिस को एक चिट्ठी भी मिली है जिसे अभी ओपन नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: बेटी और दामाद ने की थी पिता की हत्या, बैतूल में मिला था जला हुआ शव, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान |
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों की दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूछताछ में बताया कि नीरज सरकारी शिक्षक है और वह 11 जून को घर से निकला था. उसने घर से निकलने के दौरान बताया था कि वह दोस्त से उधारी के 80 हजार रुपए लेने मुरैना जा रहा है. मृतक का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.