ETV Bharat / state

मुरैना में जमानत पर छूटते ही आरोपी बेचने लगा शराब, पुलिस ने ऐसी की कार्रवाई, अब नहीं बची दुकान - Morena Action Against Liquor - MORENA ACTION AGAINST LIQUOR

मुरैना के सिविल लाइन क्षेत्र के छौंदा गांव में अवैध देसी शराब बेचने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा गया. लेकिन आरोपी ने जमानत पर छूटते ही दोबारा शराब बेचना शुरू कर दिया. पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ पहुंचकर आरोपी के गुमटी को तोड़ दिया और मामला दर्ज कर लिया.

MORENA GUMATHI DEMOLISHED
जमानत पर आते ही आरोपी बेचने लगा शराब हुई कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 4:02 PM IST

मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छौंदा गांव में गुमटी में अवैध देसी शराब बेचने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने दुकान को तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि दुकानदार को पुलिस ने पहले भी पकड़ा था और शराब जब्त की थी. लेकिन उसे जमानत पर छोड़ा गया तो उसने दोबार शराब बेचना शुरू कर दिया था जिससे पुलिस ने गुमटी को तोड़ दिया है.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई (ETV Bharat)

जमानत पर छूटते ही बेचने लगा शराब

इस मामले में पुलिस ने शराब बेचने वाले हेमराज प्रजापति को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा और शराब जब्त की. आरोपी जमानत पर छूटा और फिर से शराब की पेटियां लाकर बेचने लगा. आसपास के लोगों ने जब दोबारा शराब बेचते देखा तो गुमटी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

ये भी पढ़ें:

मुरैना के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर बिक रही अवैध शराब, वीडियो आया सामने

सरकारी राशन बेचकर पति पीते हैं शराब, थाने पहुंची महिलाओं ने लगाई पुलिस से गुहार

आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज

जब वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. पुलिस की टीम आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ छौंदा गांव पहुंची. आबकारी निरीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हेमराज प्रजापति पुत्र बलराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब जब्त कर लिया. इसके बाद अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से गुमटी को वहां से हटाकर तुड़वा दिया.

इस मामले में एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "छौंदा गांव का अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई. लेकिन वो जमानत पर छूट गया और फिर से शराब बेचने लगा. उसके बाद आबकारी विभाग के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई की गई और गुमटी को वहां से हटा दी गई है."

मुरैना: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छौंदा गांव में गुमटी में अवैध देसी शराब बेचने का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने दुकान को तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि दुकानदार को पुलिस ने पहले भी पकड़ा था और शराब जब्त की थी. लेकिन उसे जमानत पर छोड़ा गया तो उसने दोबार शराब बेचना शुरू कर दिया था जिससे पुलिस ने गुमटी को तोड़ दिया है.

अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई (ETV Bharat)

जमानत पर छूटते ही बेचने लगा शराब

इस मामले में पुलिस ने शराब बेचने वाले हेमराज प्रजापति को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा और शराब जब्त की. आरोपी जमानत पर छूटा और फिर से शराब की पेटियां लाकर बेचने लगा. आसपास के लोगों ने जब दोबारा शराब बेचते देखा तो गुमटी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

ये भी पढ़ें:

मुरैना के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर बिक रही अवैध शराब, वीडियो आया सामने

सरकारी राशन बेचकर पति पीते हैं शराब, थाने पहुंची महिलाओं ने लगाई पुलिस से गुहार

आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज

जब वीडियो पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया. पुलिस की टीम आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ छौंदा गांव पहुंची. आबकारी निरीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हेमराज प्रजापति पुत्र बलराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब जब्त कर लिया. इसके बाद अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से गुमटी को वहां से हटाकर तुड़वा दिया.

इस मामले में एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर ने बताया कि "छौंदा गांव का अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई. लेकिन वो जमानत पर छूट गया और फिर से शराब बेचने लगा. उसके बाद आबकारी विभाग के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई की गई और गुमटी को वहां से हटा दी गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.