मुरैना: सिविल लाइन थाने के लॉकअप में बंद आरोपी ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 में हुए अशोक जाटव हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से एक आरोपी ने बीते रात हवालात में ही शौचालय के अंदर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही रविवार सुबह बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेता थाने पर पहुंच गए. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित 3 लोगों को निलंबित कर दिया.
मामले की जांच में जुटे अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधिकारी, 2 जुडिशल मजिस्ट्रेट, एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार, फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. बता दें कि सेहराना गांव निवासी अशोक जाटव की हत्या की हत्या 3 दिसंबर 2023 को की गई थी. जिसमें युवराज सिंह, भूरा, आकाश और सनी जाटव उर्फ बालकृष्ण जाटव को आरोपी बनाया गया था. इसके बाद से पुलिस इन्हें तलाश रही थी. बीते दिन पुलिस ने मुखबिर के सूचना के आधार पर शनिवार की रात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जहां हवालात में बंद सनी जाटव ने आत्महत्या कर ली.
'पुलिस के टॉर्चर से युवक ने की आत्महत्या'
इस मामले में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रणवीर जाटव ने कहा कि "3 दिन पूर्व 29 अगस्त को पुलिस अंबेडकर कॉलोनी से कुछ लड़कों को उठाकर लाई थी. इसके बाद 3 दिन से थाने का चक्कर लगा रहा हूं लेकिन नहीं बताया गया कि किन मामलों में उन्हें थाना लाया गया है. वहीं, 24 घंटे के अंदर आरोपी को जेल भेजा जाता है, लेकिन पुलिस उसे 24 घंटे से अधिक समय तक थाने में रखी रही." रणवीर जाटव ने आरोप लगाया है कि पुलिस के टार्चर से युवक ने आत्महत्या की है. उन्होंने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि और इस मामले की दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने इस मामले को लेकर कहा कि थाने के अंदर आत्महत्या एक गंभीर बात है. इसको लेकर एसपी से बात हुई है. एसपी एक्शन लेते हुए कुछ लोगों को सस्पेंड कर दिया है. आगे जुडिशल मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जा रही है. इसमें आगे जो भी दोषी होंगे, उन सब के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.
'आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है मृतक'
एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि हत्या के आरोप में मृतक को गिरफ्तार किया गया था. मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. हत्या के अलावा 3-4 अपराध और दर्ज हैं. प्रक्रिया के तहत 2 जुडिशल मजिस्ट्रेट, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं. इसके अलावा एफएसएल के अधिकारी और डॉक्टर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकअप में आदिवासी युवक ने किया सुसाइड, TI निलंबित, तीन पुलिसवाले लाइन अटैच बीवी को वीडियो कॉल कर पति ने मौत को लगाया गले, चुपचाप क्यों लाइव देखती रही पत्नी |
'जेएमएफसी कर रहा है न्यायिक जांच'
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया की हवालात में हत्या के आरोप में बंद सनी उर्फ बालकृष्ण द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी रामबाबू यादव, एक पहरेदार संत्री और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है. पूरे मामले की न्यायिक जांच जेएमएफसी कर रही है और मृतक का पीएम डॉक्टर के पैनल से कराया जा रहा है.