रुद्रप्रयाग: सोमवार 23 दिसंबर सुबह से ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में डेढ़ फीट से अधिक तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के बाद ऐसा लगा रहा है कि जैसे पूरी केदारनगरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्यों पर रोक लग गई है. धाम में चारों ओर अब सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
दो दिनों से प्रकृति बर्फबारी के रूप में बाबा केदार का श्रृंगार कर रही है. पहाड़ों में सीजन की दूसरी बर्फबारी जमकर हुई है. खासकर केदारनाथ धाम में तो जमकर बर्फबारी हो रही है. केदारनगरी पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर से लिपट गई है. धाम में चारों ओर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.
धाम में स्थित भवनों की छतों पर भी बर्फ की मोटी सफेद चादर जमी हुई है. बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य फिलहाल बंद कर दिये गये हैं. यहां ठहरे मजदूर बर्फबारी बंद होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि केदारनाथ धाम के अलावा रुद्रप्रयाग जिले के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बर्फबारी हुई.
बर्फबारी के बाद जहां स्थानीय लोगों की थोड़ी मुश्किलें बढ़ी हैं तो वहीं पर्यटन कारोबारी और काश्तकारों से चेहरे खिले हैं. बर्फबारी नहीं होने से जहां पर्यटक उत्तराखंड का रुख नहीं कर रहे थे, तो वहीं फसलें भी सूखती जा रही थी.
पढ़ें--
- चकराता के गांवों हुई बर्फबारी तो कुल्हाड़ी लेकर नाचे किसान, देखिए मनमोहक हारुल नृत्य
- देहरादून के लोखंडी में देखिए शानदार बर्फबारी, सीजन के दूसरे स्नोफॉल पर झूम उठे पर्यटक
- यहां क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने विदेश से आए पर्यटक, होटल रिजॉर्ट 70% पैक, जानें क्या है खास तैयारी
- चकराता में बर्फबारी के बीच कीजिए नए साल का स्वागत, होटल व्यवसायियों ने की है विशेष तैयारी
- देखनी है 'जन्नत' तो चले आइए उत्तराखंड, बैकपैक लेकर इन जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ