ETV Bharat / state

दौसा में आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों हुई जलमग्न, जल निकासी को लेकर महिलाओं ने किया एनएच 21 जाम - Waterlogging in Colonies of Dausa

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 5:35 PM IST

पिछले सप्ताह से चल रही बारिश के चलते दौसा की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. इससे परेशान लोगों ने एनएच 21 को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद जाम खोला गया.

NH 21 jam by locals in Dausa
जल निकासी को लेकर महिलाओं ने किया एनएच 21 जाम (ETV Bharat Dausa)
कॉलोनियों में भरा पानी, तो लोगों ने हाइवे किया जाम (ETV Bharat Dausa)

दौसा: पिछले एक सप्ताह से बारिश के दौर के चलते दौसा जिला मुख्यालय की करीब आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई. इससे कॉलोनियों में रहने वाले वासिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बुधवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच 21 जाम कर दिया.

जलभराव वाली कॉलोनी में रहने वाले महिला और पुरुष बुधवार को एनएच 21 पर धमके और रोड़ जाम कर दिया. जिसके चलते करीब आधा घंटे तक नेशनल हाइवे 21 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाइवे जाम करने वाले आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से अधिकारियों को फोन करके और उनके पास जाकर शिकायत दर्ज कर चुके हैं. लेकिन अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है. बता दें कि, जिले में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुभर हो गया है.

पढ़ें: दौसा में भारी बारिश, बकरी चराने गया युवक नाले में बहकर एक किमी दूर पहुंचा, मौत - heavy rain in dausa

रोजमर्रा के कार्यों में लोगों को हो रही परेशानी: कॉलोनियों में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न है घरों से वाहन भी बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. इतना ही नहीं जलभराव के कारण रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है. रोजगार के लिए भी नहीं जा पा रहे है और ना ही खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बाजार जा पा रहे हैं. ऐसे में जल जमाव से परेशान इन कॉलोनी की महिलाओं ने नेशनल हाईवे 21 को जाम किया है. हाइवे जाम करने की सूचना पर तत्काल दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं से समझाइश की. साथ ही जल जमाव वाले क्षेत्र में जल निकासी के लिए प्रशासन और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क कर मौके पर बुलवाया गया.

पढ़ें: करौली में बाढ़ जैसे हालात: दो कॉलोनियों में फंसे 19 लोग, SDRF ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - Heavy Rain in Karauli

आश्वासन के बाद माने लोग: डीएसपी रवि शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते जलभराव की समस्या के चलते लोगों में नाराजगी है. जिसके चलते मौके पर पहुंचकर महिलाओं से समझाइश की गई है. वहीं नेशनल ऑथोरिटी के अधिकारियों से बात कर कॉलोनियों में हो रहे जलभराव की निकासी करवाई जाएगी. फिलहाल रोड़ जाम कर रही महिलाओं और लोगों से समझाइश कर हाइवे पर लगे जाम को खुलवा दिया गया है.

कॉलोनियों में भरा पानी, तो लोगों ने हाइवे किया जाम (ETV Bharat Dausa)

दौसा: पिछले एक सप्ताह से बारिश के दौर के चलते दौसा जिला मुख्यालय की करीब आधा दर्जन कॉलोनियां जलमग्न हो गई. इससे कॉलोनियों में रहने वाले वासिंदों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बुधवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच 21 जाम कर दिया.

जलभराव वाली कॉलोनी में रहने वाले महिला और पुरुष बुधवार को एनएच 21 पर धमके और रोड़ जाम कर दिया. जिसके चलते करीब आधा घंटे तक नेशनल हाइवे 21 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हाइवे जाम करने वाले आक्रोशित लोगों ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से अधिकारियों को फोन करके और उनके पास जाकर शिकायत दर्ज कर चुके हैं. लेकिन अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है. बता दें कि, जिले में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना तक दुभर हो गया है.

पढ़ें: दौसा में भारी बारिश, बकरी चराने गया युवक नाले में बहकर एक किमी दूर पहुंचा, मौत - heavy rain in dausa

रोजमर्रा के कार्यों में लोगों को हो रही परेशानी: कॉलोनियों में रहने वाली महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न है घरों से वाहन भी बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. इतना ही नहीं जलभराव के कारण रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है. रोजगार के लिए भी नहीं जा पा रहे है और ना ही खाद्य सामग्री खरीदने के लिए बाजार जा पा रहे हैं. ऐसे में जल जमाव से परेशान इन कॉलोनी की महिलाओं ने नेशनल हाईवे 21 को जाम किया है. हाइवे जाम करने की सूचना पर तत्काल दौसा डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं से समझाइश की. साथ ही जल जमाव वाले क्षेत्र में जल निकासी के लिए प्रशासन और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क कर मौके पर बुलवाया गया.

पढ़ें: करौली में बाढ़ जैसे हालात: दो कॉलोनियों में फंसे 19 लोग, SDRF ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - Heavy Rain in Karauli

आश्वासन के बाद माने लोग: डीएसपी रवि शर्मा ने बताया कि बारिश के चलते जलभराव की समस्या के चलते लोगों में नाराजगी है. जिसके चलते मौके पर पहुंचकर महिलाओं से समझाइश की गई है. वहीं नेशनल ऑथोरिटी के अधिकारियों से बात कर कॉलोनियों में हो रहे जलभराव की निकासी करवाई जाएगी. फिलहाल रोड़ जाम कर रही महिलाओं और लोगों से समझाइश कर हाइवे पर लगे जाम को खुलवा दिया गया है.

Last Updated : Aug 14, 2024, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.