ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान के 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग, मतदाता सूची जारी

Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन गुरुवार को जारी किया. इस बार राजस्थान में 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 15 लाख 54 हजार से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 7:37 PM IST

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों की 199 विधानसभा क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को जारी किया गया. विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार प्रदेश में 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 15 लाख 54 हजार से अधिक ऐसे मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह सूची विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर भी उपलब्ध है. वहीं, करणपुर विधानसभा क्षेत्र की सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 फरवरी को जारी होगा.

5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. (करणपुर विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों सहित). 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों में कुल 5,29,68,476 मतदाता हैं. इनमें से 2,74,75,971 पुरुष, 2,53,51,276 महिलाएं और 1,41,229 सेवानियोजित मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 18-19 साल के कुल 15,54,604 नए मतदाता हैं, जिन्हें 2023 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सूची में जोड़ा गया है. ऐसे में ये अब पहली बार आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इस सूची में थर्ड जेंडर के कुल 616 मतदाता पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर लोकसभा सीट अशोक गहलोत की जिम्मेदारी: अभिमन्यू पूनिया

2,56,243 मतदाताओं की हुई वृद्धि : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के बाद मतदाता सूचियों में शुद्ध रूप से 2,79,366 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जबकि प्रारूप प्रकाशन के बाद संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान 5,20,807 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि में 2,64,564 मतदाताओं के नाम विलोपित भी किए गए हैं. इस प्रकार शुद्ध रूप से 2,56,243 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की बढ़ी संख्या : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को मतदान केंद्र स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित हुए थे. विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रदेश में 5 लाख 60 हजार 425 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 72 हजार 260 पंजीकृत थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर क्रमशः 5,72,965 व 12,85,960 हो गई है.

लैंगिक अनुपात में हुआ सुधार : मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी, 2024 के अनुसार राज्य की मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात 920 की तुलना में 923 हो गया है. इसी प्रकार निर्वाचक जनसंख्या अनुपात भी 650 की तुलना में 654 हो गया है. कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 2.94 है. राज्य में सभी मतदाताओं के लिए मतदाता पहचान पत्र (एपिक) जारी हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - भाजपा का 'शेयरिंग-केयरिंग' फार्मूला, आगामी चुनाव की रणनीति पर मंथन, नेताओं ने एक-दूसरे से साझा किया टिफिन

राज्य में 51507 मतदान केंद्र : अंतिम प्रकाशित सूचियों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55 - सांगानेर में मतदाताओं की संख्या में 2.00 प्रतिशत, 50 - विद्याधर नगर में 2.00 प्रतिशत, 96 - टोंक में 1.73 प्रतिशत, 46 - झोटवाडा में 1.61 प्रतिशत और 49 - हवामहल में 1.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राज्य में 199 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम प्रकाशित सूचियों के अनुसार सर्विस वोटर्स की संख्या 141821 है. इनमें 4874 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही प्रदेशभर में 36090 स्थानों पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51507 है.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक : गुप्ता ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों के संबंध में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जानकारी दी गई है. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने का आह्वान किया गया है. समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी निःशुल्क प्रदान करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. गुप्ता ने बताया कि 7 जनवरी और 21 जनवरी को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष अभियान शिविरों में मतदाताओं के पंजीकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से सक्रिय सहयोग किया गया.

सबसे अधिक और कम मतदाता इन विधानसभा क्षेत्रों में : सबसे ज्यादा झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 4,37,479, बगरू में 3,60,013, सांगानेर में 3,59,012, विद्याधरनगर में 3,50,638, लूणी में 3,38,187 मतदाता पंजीकृत हैं। सबसे कम मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1,94,902 मतदाता, जोधपुर में 1,99,809, बसेड़ी में 2,04,021, पीपल्दा में 2,10,146 अजमेर उत्तर में 2,10,244 मतदाता पंजीकृत हैं. सबसे अधिक और कम महिला मतदाता की बात करें तो झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 2,10,464 महिला मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि सबसे कम महिला मतदाता बसेड़ी में 93,096 में पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, बोले- लोकसभा चुनाव में देंगे कड़ी टक्कर

नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 8 फरवरी के बाद भी जारी रहेगी. अतः पंजीकरण से शेष रहे मतदाता लोकसभा चुनाव 2024 के तहत नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल, वोटर हेल्प लाइन एप तथा बीएलओ एप का उपयोग किया जा सकता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को निर्वाचन विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों की 199 विधानसभा क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को जारी किया गया. विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार प्रदेश में 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 15 लाख 54 हजार से अधिक ऐसे मतदाता शामिल हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह सूची विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर भी उपलब्ध है. वहीं, करणपुर विधानसभा क्षेत्र की सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 फरवरी को जारी होगा.

5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. (करणपुर विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों सहित). 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रकाशित अंतिम मतदाता सूचियों में कुल 5,29,68,476 मतदाता हैं. इनमें से 2,74,75,971 पुरुष, 2,53,51,276 महिलाएं और 1,41,229 सेवानियोजित मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 18-19 साल के कुल 15,54,604 नए मतदाता हैं, जिन्हें 2023 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद सूची में जोड़ा गया है. ऐसे में ये अब पहली बार आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इस सूची में थर्ड जेंडर के कुल 616 मतदाता पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर लोकसभा सीट अशोक गहलोत की जिम्मेदारी: अभिमन्यू पूनिया

2,56,243 मतदाताओं की हुई वृद्धि : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के बाद मतदाता सूचियों में शुद्ध रूप से 2,79,366 मतदाताओं की वृद्धि हुई है, जबकि प्रारूप प्रकाशन के बाद संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान 5,20,807 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई है. इस अवधि में 2,64,564 मतदाताओं के नाम विलोपित भी किए गए हैं. इस प्रकार शुद्ध रूप से 2,56,243 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.

दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं की बढ़ी संख्या : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को मतदान केंद्र स्थलों पर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित हुए थे. विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रदेश में 5 लाख 60 हजार 425 दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक आयु के 11 लाख 72 हजार 260 पंजीकृत थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर क्रमशः 5,72,965 व 12,85,960 हो गई है.

लैंगिक अनुपात में हुआ सुधार : मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी, 2024 के अनुसार राज्य की मतदाता सूचियों में लैंगिक अनुपात 920 की तुलना में 923 हो गया है. इसी प्रकार निर्वाचक जनसंख्या अनुपात भी 650 की तुलना में 654 हो गया है. कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 2.94 है. राज्य में सभी मतदाताओं के लिए मतदाता पहचान पत्र (एपिक) जारी हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें - भाजपा का 'शेयरिंग-केयरिंग' फार्मूला, आगामी चुनाव की रणनीति पर मंथन, नेताओं ने एक-दूसरे से साझा किया टिफिन

राज्य में 51507 मतदान केंद्र : अंतिम प्रकाशित सूचियों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 55 - सांगानेर में मतदाताओं की संख्या में 2.00 प्रतिशत, 50 - विद्याधर नगर में 2.00 प्रतिशत, 96 - टोंक में 1.73 प्रतिशत, 46 - झोटवाडा में 1.61 प्रतिशत और 49 - हवामहल में 1.54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राज्य में 199 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम प्रकाशित सूचियों के अनुसार सर्विस वोटर्स की संख्या 141821 है. इनमें 4874 महिलाएं शामिल हैं. साथ ही प्रदेशभर में 36090 स्थानों पर कुल मतदान केंद्रों की संख्या 51507 है.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक : गुप्ता ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों के संबंध में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जानकारी दी गई है. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्त करने का आह्वान किया गया है. समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी निःशुल्क प्रदान करने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. गुप्ता ने बताया कि 7 जनवरी और 21 जनवरी को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष अभियान शिविरों में मतदाताओं के पंजीकरण के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से सक्रिय सहयोग किया गया.

सबसे अधिक और कम मतदाता इन विधानसभा क्षेत्रों में : सबसे ज्यादा झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 4,37,479, बगरू में 3,60,013, सांगानेर में 3,59,012, विद्याधरनगर में 3,50,638, लूणी में 3,38,187 मतदाता पंजीकृत हैं। सबसे कम मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1,94,902 मतदाता, जोधपुर में 1,99,809, बसेड़ी में 2,04,021, पीपल्दा में 2,10,146 अजमेर उत्तर में 2,10,244 मतदाता पंजीकृत हैं. सबसे अधिक और कम महिला मतदाता की बात करें तो झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 2,10,464 महिला मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि सबसे कम महिला मतदाता बसेड़ी में 93,096 में पंजीकृत हैं.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रंधावा का बड़ा बयान, बोले- लोकसभा चुनाव में देंगे कड़ी टक्कर

नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने की प्रक्रिया 8 फरवरी के बाद भी जारी रहेगी. अतः पंजीकरण से शेष रहे मतदाता लोकसभा चुनाव 2024 के तहत नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व तक अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल, वोटर हेल्प लाइन एप तथा बीएलओ एप का उपयोग किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.