ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति आवेदन का एक और मौका : अनुसूचित जाति के 86 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी - apply for scholarship - APPLY FOR SCHOLARSHIP

छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के आवेदन करने के लिए विभाग अंतिम अवसर प्रदान करने की तैयारी कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 9:36 PM IST

लखनऊः छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के आवेदन करने के लिए विभाग अंतिम अवसर प्रदान करने की तैयारी कर रहा है. शासन से स्वीकृति मिली तो 86173 छात्राओं के लिए आगामी 26 अप्रैल से 3 में तक के लिए दोबारा से पोर्टल ओपन किया जाएगा. ज्ञात ही कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रि मैट्रिक के अनुसूचित जाति के 374963 और पोस्ट मैट्रिक के 924947 छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया था. जिसमें से 86173 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, क्योंकि उनका परीक्षा परिणाम नहीं आ पाया था.

अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए 26 अप्रैल से दोबारा पोर्टल खोलने की तैयारी है. छात्राओं को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए भी मौका दिया जाएगा. 7 मई तक कॉलेज को भी फॉर्म की जांच कर उसे आगे फॉरवर्ड करना होगा. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फॉर्म में संशोधन करते समय प्राप्तांक और अनुक्रमांक सभी को सही भरना होगा. इसको भरने के बाद इसका मिलान जरूर कर लें, क्योंकि इसमें गड़बड़ी होने पर छात्रवृत्ति अटक सकती है. आवेदनों को स्वीकृत करने के लिए जिला समिति को भेजा जाएगा. जिला समिति से जो आवेदन स्वीकृत होगी उनको समाज कल्याण विभाग की ओर से 18 जून से भुगतान किया जाएगा.

साइबर कैफे और कॉलेजों को के स्तर से फॉर्म भरने में गलतियों का खामियाजा भुगत रहे 77352 छात्राओं की छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए दोबारा अवसर मिलेगा या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई. फॉर्म भरने के दौरान हुई गलती के कारण सामान्य वर्ग के सदस्य 77352 छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए. जिला समाज कल्याण अधिकारी कॉलेज और समाज कल्याण निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अगर कॉलेज ने ये काम नहीं किया तो स्कॉलरशिप से हाथ धो बैठेंगे छात्र - Fraud In Scholarship Scheme

लखनऊः छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के आवेदन करने के लिए विभाग अंतिम अवसर प्रदान करने की तैयारी कर रहा है. शासन से स्वीकृति मिली तो 86173 छात्राओं के लिए आगामी 26 अप्रैल से 3 में तक के लिए दोबारा से पोर्टल ओपन किया जाएगा. ज्ञात ही कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रि मैट्रिक के अनुसूचित जाति के 374963 और पोस्ट मैट्रिक के 924947 छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया गया था. जिसमें से 86173 छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था, क्योंकि उनका परीक्षा परिणाम नहीं आ पाया था.

अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को लाभ देने के लिए 26 अप्रैल से दोबारा पोर्टल खोलने की तैयारी है. छात्राओं को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए भी मौका दिया जाएगा. 7 मई तक कॉलेज को भी फॉर्म की जांच कर उसे आगे फॉरवर्ड करना होगा. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फॉर्म में संशोधन करते समय प्राप्तांक और अनुक्रमांक सभी को सही भरना होगा. इसको भरने के बाद इसका मिलान जरूर कर लें, क्योंकि इसमें गड़बड़ी होने पर छात्रवृत्ति अटक सकती है. आवेदनों को स्वीकृत करने के लिए जिला समिति को भेजा जाएगा. जिला समिति से जो आवेदन स्वीकृत होगी उनको समाज कल्याण विभाग की ओर से 18 जून से भुगतान किया जाएगा.

साइबर कैफे और कॉलेजों को के स्तर से फॉर्म भरने में गलतियों का खामियाजा भुगत रहे 77352 छात्राओं की छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए दोबारा अवसर मिलेगा या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रदेश में 20 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई. फॉर्म भरने के दौरान हुई गलती के कारण सामान्य वर्ग के सदस्य 77352 छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए. जिला समाज कल्याण अधिकारी कॉलेज और समाज कल्याण निदेशालय के चक्कर काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अगर कॉलेज ने ये काम नहीं किया तो स्कॉलरशिप से हाथ धो बैठेंगे छात्र - Fraud In Scholarship Scheme

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.