ETV Bharat / state

शिमला में रोपे जाएंगे 81,800 पौधे, 187 हेक्टेयर भूमि में लौटेगी हरियाली - Plantation in shimla - PLANTATION IN SHIMLA

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शामलाघाट में वन मंडल शिमला की ओर से आयोजित वन महोत्सव में हिस्सा लिया और पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिमला और इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में 187 हेक्टेयर भूमि पर 81,800 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है.

पौधारोपण करते विक्रमादित्य सिंह
पौधारोपण करते विक्रमादित्य सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 6:24 PM IST

शिमला: हिमाचल में मानसून सीजन में प्रदेश भर में धरती को हराभरा रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शामलाघाट में वन मंडल शिमला की ओर से आयोजित वन महोत्सव के अवसर पर बेहड़ा का पौधा रोपित किया.पौधारोपण की इस मुहिम के दौरान शिमला और साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण होगा. लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'शिमला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 187 हेक्टेयर भूमि पर 81,800 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने को स्थानीय लोगों, विशेषकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और महिला एवं युवक मंडल के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा.'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'शिमला की सुंदरता बनाए रखने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके. गर्मी के मौसम के दौरान पूरे प्रदेश में बहुत ज्यादा आगजनी की घटनाएं हुई, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ गए, जंगल को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि इस बरसात में लोगों की सहभागिता से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं, जिसके लिए यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज रोपित किए गए 50 पौधों के साथ-साथ इस क्षेत्र में अभी तक करीब 8 हज़ार देवदार, बान और चील के पौधों के साथ-साथ हरड़, बेहड़ा, आमला व जामुन इत्यादि आयुर्वेदिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं. ऐसे में आने वाले समय में पौधरोपण का लक्ष्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा.

सड़क मरम्मत के लिए दिए 1.50 लाख
इससे पहले पूर्व प्रधान शामलाघाट एवं ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष निर्मला वर्मा की उपस्थिति में कटेड़ गांव के प्रतिनिधिमंडल ने कंडा जेल के नजदीक कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की. कटेड गांव के लिए वर्ष 1985 में जन सहयोग से बनी करीब 2 किलोमीटर की सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन करके पक्का से चौड़ा करने का आग्रह किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सड़क के लिए इससे पहले 1.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, जिससे इस सड़क की मरम्मत की जानी थी. उन्होंने कटेड सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए की राशि और देने की घोषणा भी की. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह इस सड़क की मरम्मत जल्द पूर्ण करवा कर ग्रामवासियों को सुविधा उपलब्ध करवाएं.
ये भी पढ़ें: ये पानी है 'जहर'! बोतल में गंदा पानी लेकर डीसी ऑफिस पहुंच गए ग्रामीण, जानिए क्या है वजह

शिमला: हिमाचल में मानसून सीजन में प्रदेश भर में धरती को हराभरा रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शामलाघाट में वन मंडल शिमला की ओर से आयोजित वन महोत्सव के अवसर पर बेहड़ा का पौधा रोपित किया.पौधारोपण की इस मुहिम के दौरान शिमला और साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण होगा. लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'शिमला और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 187 हेक्टेयर भूमि पर 81,800 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने को स्थानीय लोगों, विशेषकर पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और महिला एवं युवक मंडल के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा.'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'शिमला की सुंदरता बनाए रखने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें, ताकि पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके. गर्मी के मौसम के दौरान पूरे प्रदेश में बहुत ज्यादा आगजनी की घटनाएं हुई, जिसमें जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. पेड़ पौधे आग की भेंट चढ़ गए, जंगल को काफी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया कि इस बरसात में लोगों की सहभागिता से अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं, जिसके लिए यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि आज रोपित किए गए 50 पौधों के साथ-साथ इस क्षेत्र में अभी तक करीब 8 हज़ार देवदार, बान और चील के पौधों के साथ-साथ हरड़, बेहड़ा, आमला व जामुन इत्यादि आयुर्वेदिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं. ऐसे में आने वाले समय में पौधरोपण का लक्ष्य समय रहते पूर्ण कर लिया जाएगा.

सड़क मरम्मत के लिए दिए 1.50 लाख
इससे पहले पूर्व प्रधान शामलाघाट एवं ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष निर्मला वर्मा की उपस्थिति में कटेड़ गांव के प्रतिनिधिमंडल ने कंडा जेल के नजदीक कैबिनेट मंत्री से मुलाकात की. कटेड गांव के लिए वर्ष 1985 में जन सहयोग से बनी करीब 2 किलोमीटर की सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन करके पक्का से चौड़ा करने का आग्रह किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस सड़क के लिए इससे पहले 1.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी, जिससे इस सड़क की मरम्मत की जानी थी. उन्होंने कटेड सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 1.50 लाख रुपए की राशि और देने की घोषणा भी की. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह इस सड़क की मरम्मत जल्द पूर्ण करवा कर ग्रामवासियों को सुविधा उपलब्ध करवाएं.
ये भी पढ़ें: ये पानी है 'जहर'! बोतल में गंदा पानी लेकर डीसी ऑफिस पहुंच गए ग्रामीण, जानिए क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.