भिवानी: जिले के बवानीखेड़ा के पास रोडवेज बस पलटने से करीब 15 लोग घायल हो गए. इनमें तीन गंभीर घायल है, जिनको पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. आठ घायलों को भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि कुछ घायलों को बवानीखेड़ा के आसपास के क्षेत्र में दाखिल करवाया गया है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार और रोडवेज विभाग से जीएम दीपक कुंडू मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस के चालक व परिचालक दोनों भी घायल हैं.
हादसे के कारण की तफ्तीश जारी : भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भेज दी गई थी और वे स्वयं भी मौके पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल घायलों को यहां नागरिक अस्पताल में लाया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है. जो अधिक गंभीर घायल हैं, उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया जा रहा है. एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और वहां पर घायलों को भिवानी के नागरिक अस्पताल सहित अन्य आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि तीन व्यक्तियों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. तफ्तीश अभी जारी है.
हादसे के अलग-अलग अनुमान : भिवानी नागरिक अस्पताल में उपचारधीन घायलों ने बताया कि अचानक तेज गति से चल रही रोडवेज बस पलट गई. रोडवेज बस ने तीन बार पलटी मारी. जिससे वो घायल हो गए. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि बस के सामने ट्रैक्टर था, जिससे ओवर टेक करते समय अचानक बस रोड से नीचे उतर गई. बता दें कि जहां हादसा हुआ, वहां हाईवे सड़क का निर्माण जारी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य के कारण सड़क ऊंची-नीची बनी है, जिससे यह हादसा हुआ.