ETV Bharat / state

चुनाव आदर्श आचार संहिता: हिमाचल में 13.38 करोड़ के गहने, शराब और ड्रग्स जब्त - HP Enforcement Agencies Action

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल में वर्ष 2019 की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक 13.38 करोड़ की जब्तियां की जा चुकी हैं. अभी मतदान होने में 22 दिन शेष हैं. ऐसे में आने वाले समय में ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. वहीं, वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में 11.31 करोड़ की जब्तियां हुई थी.

ENFORCEMENT AGENCIES ACTION in Himachal
हिमाचल में प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 12:22 PM IST

शिमला: हिमाचल में 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है. वहीं, प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों ने भारी मात्रा में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और गहने आदि पकड़े हैं. 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद 54 दिनों की अवधि में ₹ 13.38 करोड़ की जब्तियां की गई हैं. वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 11.31 करोड़ की जब्ती हुई थी.

शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक जब्तियां

शिमला संसदीय क्षेत्र में प्रवर्तन एजेंसियों ने सबसे अधिक 4.19 करोड़ की जब्तियां की हैं. वहीं, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में इस दौरान 3.98 करोड़ की जब्तियां हुई. संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में पुलिस, राज्य कर एवं आबकारी विभाग आदि प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.36 करोड़ की जब्तियां की हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 1.83 करोड़ की जब्तियां दर्ज की गईं. वहीं, वर्ष 2019 में पुलिस विभाग ने 3.73 करोड़ की नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जब्त किए थे. इसी तरह से राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 7.58 करोड़ की जब्तियां की थीं. वहीं, इस बार चुनावों में अब तक पुलिस विभाग ने 4.65 करोड़ मूल्य की जब्तियां की हैं और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8.35 करोड़ की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. आयकर विभाग ने 25 लाख मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं. इसके अलावा खनन विभाग ने अब तक 25 लाख का जुर्माना किया है.

7 मई तक विभिन्न जिलों में हुई जब्तियां

हिमाचल प्रदेश में 7 मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के तहत बिलासपुर में 51.55 लाख, जिला चंबा में 66.80 लाख, जिला हमीरपुर में 29.04 लाख, जिला कांगड़ा में 2.74 करोड़, किन्नौर 7.99 लाख, जिला कुल्लू में 1.04 करोड़ नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जिला कुल्लू में जब्त किए गए. इसी तरह से जिला लाहौल-स्पिति में 32 हजार रुपये, जिला मंडी में 58.22 लाख, जिला शिमला में 1.15 करोड़, जिला सिरमौर में 1.20 करोड़, जिला सोलन में 1.95 करोड़ और ऊना जिला में सबसे अधिक 3.14 करोड़ रुपये नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जब्त किए गए. इस तरह से प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में अब तक 13.38 करोड़ की जब्तियां की गई हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि अब तक की गई ये जब्तियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई हैं. आने वाले समय में प्रलोभन मुक्त निर्वाचन के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता की शेष अवधि के दौरान अधिक नकदी और शराब आदि पकड़े जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: "देश में भ्रष्टाचार की वजह कांग्रेस, ED छापों में निकल रहे नोटों के पहाड़, भयंकर Corruption केस में मिले फांसी"

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब 6 सीटों पर ही होगा उपचुनाव, निर्दलीय विधायकों की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को लगा झटका

शिमला: हिमाचल में 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लग गई है. वहीं, प्रदेश में आचार संहिता लगने के बाद से लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों ने भारी मात्रा में शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और गहने आदि पकड़े हैं. 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद 54 दिनों की अवधि में ₹ 13.38 करोड़ की जब्तियां की गई हैं. वहीं, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 11.31 करोड़ की जब्ती हुई थी.

शिमला संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक जब्तियां

शिमला संसदीय क्षेत्र में प्रवर्तन एजेंसियों ने सबसे अधिक 4.19 करोड़ की जब्तियां की हैं. वहीं, संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में इस दौरान 3.98 करोड़ की जब्तियां हुई. संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में पुलिस, राज्य कर एवं आबकारी विभाग आदि प्रवर्तन एजेंसियों ने 3.36 करोड़ की जब्तियां की हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 1.83 करोड़ की जब्तियां दर्ज की गईं. वहीं, वर्ष 2019 में पुलिस विभाग ने 3.73 करोड़ की नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जब्त किए थे. इसी तरह से राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 7.58 करोड़ की जब्तियां की थीं. वहीं, इस बार चुनावों में अब तक पुलिस विभाग ने 4.65 करोड़ मूल्य की जब्तियां की हैं और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 8.35 करोड़ की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं. आयकर विभाग ने 25 लाख मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं. इसके अलावा खनन विभाग ने अब तक 25 लाख का जुर्माना किया है.

7 मई तक विभिन्न जिलों में हुई जब्तियां

हिमाचल प्रदेश में 7 मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों के तहत बिलासपुर में 51.55 लाख, जिला चंबा में 66.80 लाख, जिला हमीरपुर में 29.04 लाख, जिला कांगड़ा में 2.74 करोड़, किन्नौर 7.99 लाख, जिला कुल्लू में 1.04 करोड़ नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जिला कुल्लू में जब्त किए गए. इसी तरह से जिला लाहौल-स्पिति में 32 हजार रुपये, जिला मंडी में 58.22 लाख, जिला शिमला में 1.15 करोड़, जिला सिरमौर में 1.20 करोड़, जिला सोलन में 1.95 करोड़ और ऊना जिला में सबसे अधिक 3.14 करोड़ रुपये नकदी, अवैध शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती आभूषण जब्त किए गए. इस तरह से प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में अब तक 13.38 करोड़ की जब्तियां की गई हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि अब तक की गई ये जब्तियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई हैं. आने वाले समय में प्रलोभन मुक्त निर्वाचन के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता की शेष अवधि के दौरान अधिक नकदी और शराब आदि पकड़े जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: "देश में भ्रष्टाचार की वजह कांग्रेस, ED छापों में निकल रहे नोटों के पहाड़, भयंकर Corruption केस में मिले फांसी"

ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब 6 सीटों पर ही होगा उपचुनाव, निर्दलीय विधायकों की चुनाव लड़ने की उम्मीदों को लगा झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.