ETV Bharat / state

मुरादाबाद में वकील की हत्या का खुलासा; तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - Murder revealed in Moradabad - MURDER REVEALED IN MORADABAD

मुरादाबाद में 11 अगस्त को हुई वकील शौकीन अली की हत्या मामले का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया. वकील की हत्या रुपयों के लालच में पार्टनर ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. Murder revealed in Moradabad

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 8:54 PM IST

मुरादाबाद : मुरादाबाद में 11 अगस्त को हुई वकील शौकीन अली की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने हत्या की वजह बतायी. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अपनी शादी और दूसरे साथी ने मां के लिए लिया गया कर्ज उतारने का हवाला दिया है.


बता दें, मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की जिगर कॉलोनी के रहने वाले वकील शौकीन अली 11 अगस्त को किसी काम से घर से निकले थे. 12 अगस्त तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस को वकील के मोबाइल की लोकेशन मझोला थाना क्षेत्र में सहारा की खाली पड़ी जमीन के आसपास मिली थी. पुलिस वहां पहुंची तो एक कुएं के अंदर वकील का शव पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस ने रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी, जिसमें तीन युवक वकील के साथ दिखाई दिए. इसके बाद तीनों युवकों प्रेम, रोहित और कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो तीनों ने हत्या का राज उगल दिया.

एसपी सिटी रणविजय के अनुसार वकील की हत्या मुख्य सूत्रधार प्रेम निकला. प्रेम वकील शौकील अली के साथ जमीन खरीदने बेचने का काम करता था. वकील शौकीन अली ने जमीन के सौदे में बड़ी रकम हासिल की थी. इसकी जानकारी होने पर प्रेम ने रोहित से वकील को लूटने की बात की. रोहित को मां के इलाज में खर्च हुए रुपये अदा करने थे. ऐसे में वह राजी हो गया. प्रेम को अपनी शादी करने के लिए रुपयों की जरूरत थी.

इसके बाद प्रेम और रोहित एक अन्य साथी कैलाश को रुपये का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया. इसके बाद प्रेम ने वकील शौकील अली को जमीन दिखाने के बहाने तय स्थान पर बुलाया और वहां एटीएम कार्ड आदि छीन लिए. इस दौरान एटीएम कार्ड का पिन पूछने के लिए पिटाई की. पिन बताने के बाद शौकीन अली की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गयी.

हालांकि हत्यारोपी एटीम से रुपये नहीं निकाल पाए. वकील का मुख्य खाता उनका बेटा चलाता था. एसपी सिटी रणविजय ने बताया कि हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से स्कूटी एटीएम कार्ड बरामद कर लिए गए हैं. रुपये हड़पने के लिए तीनों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बहनोई के भाई की दिनदहाड़े हत्या, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : 20 दिन बाद नाले में मिला दलित युवक का शव, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद : मुरादाबाद में 11 अगस्त को हुई वकील शौकीन अली की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया. पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने हत्या की वजह बतायी. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अपनी शादी और दूसरे साथी ने मां के लिए लिया गया कर्ज उतारने का हवाला दिया है.


बता दें, मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र की जिगर कॉलोनी के रहने वाले वकील शौकीन अली 11 अगस्त को किसी काम से घर से निकले थे. 12 अगस्त तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस को वकील के मोबाइल की लोकेशन मझोला थाना क्षेत्र में सहारा की खाली पड़ी जमीन के आसपास मिली थी. पुलिस वहां पहुंची तो एक कुएं के अंदर वकील का शव पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस ने रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी, जिसमें तीन युवक वकील के साथ दिखाई दिए. इसके बाद तीनों युवकों प्रेम, रोहित और कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो तीनों ने हत्या का राज उगल दिया.

एसपी सिटी रणविजय के अनुसार वकील की हत्या मुख्य सूत्रधार प्रेम निकला. प्रेम वकील शौकील अली के साथ जमीन खरीदने बेचने का काम करता था. वकील शौकीन अली ने जमीन के सौदे में बड़ी रकम हासिल की थी. इसकी जानकारी होने पर प्रेम ने रोहित से वकील को लूटने की बात की. रोहित को मां के इलाज में खर्च हुए रुपये अदा करने थे. ऐसे में वह राजी हो गया. प्रेम को अपनी शादी करने के लिए रुपयों की जरूरत थी.

इसके बाद प्रेम और रोहित एक अन्य साथी कैलाश को रुपये का लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया. इसके बाद प्रेम ने वकील शौकील अली को जमीन दिखाने के बहाने तय स्थान पर बुलाया और वहां एटीएम कार्ड आदि छीन लिए. इस दौरान एटीएम कार्ड का पिन पूछने के लिए पिटाई की. पिन बताने के बाद शौकीन अली की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गयी.

हालांकि हत्यारोपी एटीम से रुपये नहीं निकाल पाए. वकील का मुख्य खाता उनका बेटा चलाता था. एसपी सिटी रणविजय ने बताया कि हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से स्कूटी एटीएम कार्ड बरामद कर लिए गए हैं. रुपये हड़पने के लिए तीनों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बहनोई के भाई की दिनदहाड़े हत्या, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें : 20 दिन बाद नाले में मिला दलित युवक का शव, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.