ETV Bharat / state

बाइक सवार 2 बदमाशों ने स्कूल जा रहे प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, विद्यालय से 50 मीटर दूर हत्या से सनसनी

MORADABAD MURDER : भाजपा नेता के स्कूल में प्रिंसिपल थे शबाबुल हसन. 4 महीने पहले एक छात्र ने कर ली थी आत्महत्या.

मुरादाबाद में स्कूल प्रिंसिपल की हत्या.
मुरादाबाद में स्कूल प्रिंसिपल की हत्या. (Photo Credit; CCTV)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

मुरादाबाद : मझोला इलाके में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पैदल जा रहे प्रिंसिपल के पीछे से आकर सिर में गोली मार दी. इससे वह मुंह के बल सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मझोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में बदमाश गोली मारकर आराम से भागते दिखाई दे रहे हैं.

मझोला इलाके में भाजपा के महानगर मंत्री शमी भटनागर का स्कूल है. इसी में प्रिंसिपल शबाबुल हसन पढ़ाते थे. स्कूल से करीब 250 मीटर की दूरी पर ही उनका घर है. पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह वह मंगलवार की सुबह 9 बजे पैदल स्कूल जा रहे थे. इस दौरान स्कूल से करीब 50 मीटर दूर बाइक सवार 2 बदमाश उनके पीछे से आए. इसके बाद प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी.

वारदात के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का करीब 6 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रिंसिपल सड़क पर बाईं तरफ से पैदल ही जाते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच पीछे से 2 बाइक सवार आते हैं. बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा है, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह को गमछे से ढंक रखा है.

दोनों बाइक सवार बदमाश प्रिंसिपल के बगल पहुंचे. इसके बाद अचानक पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकालकर शबाबुल हसन के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह औंधे मुंह गिर गए. मझोला पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने 4 महीने पहले सुसाइड कर लिया था.

इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल ने उनके बेटे को टॉर्चर किया था. इससे नाराज छात्र ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. पुलिस इस एंगल से भी वारदात की जांच कर रही है. वहीं वारदात के खुलास के लिए करीब 5 टीमों का गठन किया गया है.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव में स्कूल जाते समय प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई. सूचना पर जांच टीमें मौके पर पहुंची थीं. मौके से बहुत से साक्ष्य मिले हैं. लोगों से बातचीत भी की गई है. बहुत जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर के युवक की महाराष्ट्र में दोस्त ने कर दी हत्या, छोटे भाई से होली पर आने को कहा था

मुरादाबाद : मझोला इलाके में मंगलवार की सुबह स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पैदल जा रहे प्रिंसिपल के पीछे से आकर सिर में गोली मार दी. इससे वह मुंह के बल सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मझोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में बदमाश गोली मारकर आराम से भागते दिखाई दे रहे हैं.

मझोला इलाके में भाजपा के महानगर मंत्री शमी भटनागर का स्कूल है. इसी में प्रिंसिपल शबाबुल हसन पढ़ाते थे. स्कूल से करीब 250 मीटर की दूरी पर ही उनका घर है. पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह वह मंगलवार की सुबह 9 बजे पैदल स्कूल जा रहे थे. इस दौरान स्कूल से करीब 50 मीटर दूर बाइक सवार 2 बदमाश उनके पीछे से आए. इसके बाद प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी.

वारदात के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में प्रिंसिपल को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का करीब 6 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें प्रिंसिपल सड़क पर बाईं तरफ से पैदल ही जाते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच पीछे से 2 बाइक सवार आते हैं. बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा है, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह को गमछे से ढंक रखा है.

दोनों बाइक सवार बदमाश प्रिंसिपल के बगल पहुंचे. इसके बाद अचानक पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकालकर शबाबुल हसन के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही वह औंधे मुंह गिर गए. मझोला पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने 4 महीने पहले सुसाइड कर लिया था.

इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल ने उनके बेटे को टॉर्चर किया था. इससे नाराज छात्र ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. पुलिस इस एंगल से भी वारदात की जांच कर रही है. वहीं वारदात के खुलास के लिए करीब 5 टीमों का गठन किया गया है.

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव में स्कूल जाते समय प्रिंसिपल की हत्या कर दी गई. सूचना पर जांच टीमें मौके पर पहुंची थीं. मौके से बहुत से साक्ष्य मिले हैं. लोगों से बातचीत भी की गई है. बहुत जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कुशीनगर के युवक की महाराष्ट्र में दोस्त ने कर दी हत्या, छोटे भाई से होली पर आने को कहा था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.