बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी के ग्राम लगरा में हुई हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी को पुलिस ने रतनपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पुराने विवाद के कारण हत्या की है.
पुराने रंजिश में की थी हत्या : मोपका पुलिस के मुताबिक 10 साल पहले हुई हत्या का बदला लेने के लिए 19 अगस्त की दोपहर 1 बजे लगरा गांव की रहने वाले छतलाल केवट को तीन भाईयों ने फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला था. हत्या के बाद से दो भाई हेमंत और धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं एक भाई जितेंद्र केवट फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. जिसे रतनपुर महामाया मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया.
''ग्राम लगरा में पुराने विवाद का बदला लेने तीन आरोपियों ने एक युवक की फरसा मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें से दो आरोपी पहले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिये गए हैं. वहीं मामले में शामिल एक और फरार युवक जितेंद्र केवट को रतनपुर से गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय मे पेश किया जाएगा. '' सिद्धार्थ बघेल ,सीएसपी
महामाया मंदिर के पास से हुई गिरफ्तारी : पुलिस को 26 अगस्त को सूचना मिली की आरोपी जितेंद्र रतनपुर महामाया मंदिर के आसपास मौजूद है. जिसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर रवाना किया गया.जहां से पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर उसके घर के कोठी से वारदात में इस्तेमाल फरसा को बरामद किया गया है.